जेष्ठ मास मे महामाई की चौथी चौंकी हर्षोल्लास से हुई संपन्न

जेष्ठ मास मे महामाई की चौथी चौंकी हर्षोल्लास से हुई संपन्न

श्री फूलों वाले बाबा जी हर महीने फिरोजपुर कार्यक्रम में होंगे उपस्थित

फिरोजपुर 18 मई 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

जेष्ठ मास त्रयोदशी को फिरोजपुर में भगवती मां की चौथी चौंकी का आयोजन (एक जोत एक परिवार)श्री दुर्गा शक्ति मंदिर मुबारकपुर चिंतपुरनी की ओर से आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। मनु शर्मा पुत्र श्री अशोक शर्मा जी के निवास स्थान कुंदन नगर फिरोजपुर शहर मे विशेष रुप से श्री फूलों वाले बाबा जी (मुबारकपुर चिंतपूर्णी वाले) हिमाचल प्रदेश से पधारे। जिन्होंने उपस्थित संगत को जगत जननी ज्योति स्वरूप मां भगवती के नाम के साथ जुड़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि हर घर में खुशी के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, जागरण-चौंकी ,हवन यज्ञ अवश्य करने चाहिए जिससे हमारे परिवार पर सदैव बुजुर्गों की कृपा बनी रहती है और हम धर्म और अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहते हैं रवि भारद्वाज व हरीश पाठक जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि हर महीने फिरोजपुर में महामाई की चौंकी भजन संध्या का आयोजन शहर के अलग-अलग मंदिरों में किया जाता है जिसमें श्री फूलों वाले बाबा जी विशेष रुप से संगत के रूबरू होते हैं आज के कार्यक्रम में बहन चरणजीत भजन मंडली द्वारा सुंदर भजनों का गुणगान किया गया।शहर की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा पहुंचकर इस आयोजन में अपनी हाजिरी लगाई गईं इस कार्यक्रम में जीरा शहर से नानक जी, राजकुमार, होशियारपुर से अश्विनी शर्मा ,मुबारकपुर से पंडित पंकज जी, एक जोत एक परिवार फिरोजपुर से अजय ग्रोवर,जीवांशु,लक्की शर्मा,बंटी शर्मा, रमन चावला,धीरज भारद्वाज,दिपांशु पाठक आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: भारत के हिंदुओं की सबसे बड़ी आवश्यकता आरती के समय मंदिर अवश्य जाएं - अजय सिन्हा दादा

Fri May 19 , 2023
अयोध्या:—-भारत के हिंदुओं की सबसे बड़ी आवश्यकता आरती के समय मंदिर अवश्य जाएं – अजय सिन्हा दादा मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या आज के दौर की सबसे बड़ी आवश्यकता यह है कि लोग मंदिर की ओर चले ऐसा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिन्हा ने अपने संदेश में कहते […]

You May Like

Breaking News

advertisement