भारतीय स्वतंत्रता दिवस हमें एक मजबूत, एकजुट और समृद्ध भारत बनाने के लिए प्रेरित करता : ज्योतिषाचार्य पण्डित सतीश कौशिक

कुरुक्षेत्र 15 अगस्त : भारत का स्वतंत्रता दिवस हमें उन संघर्षों और बलिदानों की याद दिलाता है जिन्होंने हमें आज़ादी दिलाई। यह हमें एक मजबूत, एकजुट और समृद्ध भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है। यह विचार भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 79 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र ने मातृभूमि शिक्षा मंदिर द्वारा आयोजित ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में व्यक्त किये। कार्यक्रम देश मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डा. श्रीप्रकाश मिश्र, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गोयल, कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य सतीश कौशिक, कार्यक्रम संयोजक विजय सैनी सहित अनेक गणमान्य जनों, वैदिक ब्रम्हचारियों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण जाता और भारतमाता के चित्र के समक्ष माल्यार्पण, पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर आजादी के आंदोलन में वीरगति को प्राप्त हुए सभी वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मातृभूमि शिक्षा मंदिर के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण अनेक कार्यक्रमो की जोरदार प्रस्तुति देकर खूब तालिया बटोरी। विद्यार्थियों ने कार्यक्रमों के द्वारा सारा वातावरण तिरंगामय बना दिया।
ज्योतिषाचार्य पण्डित सतीश कौशिक ने कहा 15 अगस्त को पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस मनाता है, जो 1947 में ब्रिटिश शासन से मिली आज़ादी की याद दिलाता है। यह केवल एक राष्ट्रीय परवी नहीं है, बल्कि त्याग, बलिदान और देशभक्ति की भावना का प्रतीक है। इस दिन हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने भारत को आज़ाद कराने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज़ादी के साथ ही भारत का विभाजन हुआ और भारत तथा पाकिस्तान दो अलग देशों के रूप में अस्तित्व में आए। इस विभाजन ने बड़े पैमाने पर पलायन, हिंसा और जनहानि को जन्म दिया। वास्तव में जब तक देश के अंतिम व्यक्ति तक को जीवन की आवश्यकताओ रूपी सामाजिक न्याय नही प्राप्त हो जाता, तब तक देश के वीर शहीदो के स्वप्नों की आजादी और आजाद भारत का स्वपन अधूरा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष गोयल ने कहा स्वतंत्रता दिवस हमें एकता, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के महत्व की याद दिलाता है। यह दिन हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों को निभाने और देश की प्रगति में योगदान करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पण्डित सतीश कौशिक एवं समस्त अति विशिष्ट अतिथियों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संयोजक विजय सैनी ने कुशल पूर्वक कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में समाज सेवी सतीश बंसल, सुरेंद्र, बाबूराम पारस, डा. बलजोत सिंह, रंजीत अजरानी, कुलदीप सिंह, धर्मपाल, अमित एडवोकेट, रामेश्वर यादव, जसवीर सिंह, राम् सरन नंबरदार सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओ के प्रतिनिधि सहित अनेक गणमान्य जश्न उपस्थित रहे।