भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संस्थान. इज्जतनगर में नवागंतुक एम वी एस सी एवं पीएचडी छात्रों व छात्राओं का फ्रेशर्स पार्टी आयोजित कर किया गया स्वागत

दीपक शर्मा जिला (संवाददाता)

बरेली : आई वी आर आई के जीवाणु एवं कवक विज्ञानं विभाग ने वर्ष २०२४ में वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी में प्रवेश लेने वाले नवागंतुक एमवीएससी एवं पीएच डी छात्रों एवं छात्राओं का फ्रेशर्स पार्टी आयोजित कर स्वागत किया।
आईवीआरआई में शैक्षणिक वर्ष २०२३-२०२४ में पूरे देश से छात्रों एवं छात्राओं ने विभिन विभागों में एमवीएससी एवं पीएच डी में प्रवेश लिया हैं। इसी क्रम में लगभग ३८ छात्रों एवं छात्राओं ने वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी में अपनी सीट सुरक्षित की है। जिसमे २५ विद्यार्थियों ने एमवीएससी एवं १३ विद्यार्थियों ने पी एच डी में दाखिला लिया है। इन विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत किया गया। इस अवसर पर वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी के इज़्ज़तनगर परिसर में कार्यरत सभी संकाय सदस्य एवं वरिष्ठ एमवीएससी एवं पीएच डी विद्यार्थियों ने नवागंतुक छात्रों एवं छात्राओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी में वर्ष २०२४ में प्रवेश लेने छात्रों एवं छात्राओं ने सबसे पहले अपना संक्षिप्त परिचय दिया ततपश्चात वरिष्ठ छात्रों ने अपना परिचय एवं अपने शोध कार्य के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्थान में, क्षेत्रीय परिसरों में एवं आई सी ए आर के विभिन संस्थानों में कार्यरत वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी के संकाय सदस्यों की एक संक्षिप्त रूपरेखा भी प्रस्तुत की गयी। जिससे नये विद्यार्थियों को भविष्य में अपने शोध कार्य को तय करने एवं उसके अनुसार शोध सलाहकार चुनने में मदद मिल सकेगी।
इस अवसर पर केंद्रीय पक्षी अनुसन्धान के निदेशक डॉ ए के तिवारी, संकाय सदस्य ने सभा को सम्बोधित करते हुआ कहा की आईवीआरआई में प्रवेश लेना एक गर्व की बात है। उन्होने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया की वो आई वी आर आई की ब्रांड वैल्यू को समझे एवं कड़ी मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई पूरी कर शोध में उतकृष्ट कार्य कर आई वी आर आई का सम्मान बढ़ाये। डॉ पी दण्डपट, अध्यक्ष , बोर्ड ऑफ़ स्टडीज ने विद्यार्थियों को जीवाणु एवं कवक विज्ञान एवं आई वी आर आई में वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी की महत्ता एवं योगदान के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी के अन्य संकाय सदस्य डॉ एस दंडपत, डॉ पी धर, डॉ रविकांत अग्रवाल, डॉ वी के चतुर्वेदी, डॉ एस नंदी, डॉ राजेश राठौर, डॉ बबलू कुमार, डॉ सलुद्दीन कुरैशी, डॉ कौशल किशोर रजक, डॉ आर सरवनन, डॉ संचय कुमार बिस्वास, डॉ विक्रमादित्य उपमन्यु, डॉ मिथिलेश सिंह, डॉ अभिषेक, डॉ प्रसाद थॉमस, डॉ गौरव कुमार शर्मा, डॉ सोनालिका महाजन, डॉ श्यामा लतीफ, एवं डॉ अजय कुमार यादव उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पी एच डी छात्रा डॉ मृणालिनी सैनी ने किया। अन्य पी एच डी छात्र डॉ शांतनु पल, डॉ लक्ष्मी प्रकाशन, डॉ सुधीर कुमार प्रजापति एवं डॉ लोकेश्वरी रेड्डी ने सहयोग दिया । एमवीएससी सेकंड ईयर छात्रा डॉ शालिनी गंगवार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को आयोजित करने में डॉ अभिषेक, डॉ प्रसाद थॉमस, एवं डॉ पी दंडपत अध्यक्ष , बोर्ड ऑफ़ स्टडीज, वेटनरी माइक्रोबायोलॉजी की देखरेख में हुआ।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैंट विधानसभा में भाजपा प्रतयाशी छत्रपाल सिंह गंगवार का भव्य स्वागत

Mon Apr 8 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आज कैंट विधायक संजीव अग्रवाल प्रदेश सहकोषाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सुबह मढीनाथ मंडल वार्ड-56 कुंबरपुर तलैया पर बैठक का आयोजन वरिष्ठ भाजपा नेता शिशुपाल कठेरिया के निवास पर किया गया। कैंट विधायक, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल व लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पहुंचने पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement