सिम्स हॉस्पिटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने की स्वास्थ्य वार्ता

सिम्स हॉस्पिटल में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने की स्वास्थ्य वार्ता

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – महेश्वर गुरागाई दूरभाष – 9416191877

मथुरा : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 स्थित सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस सिम्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने स्वास्थ्य वार्ता की गई। जिसका शुभारम्भ सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के द्वारा राधाकृष्ण की छवि पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित कर हुआ।
वरिष्ठ किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. एस.के.गुप्ता एवं डॉ. प्रेम भाटी, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. लव गुप्ता, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अपूर्व नारायण एवं मनोचिकित्सक डॉ. सुनीत उपाध्याय ने सिम्स हॉस्पिटल की विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सिम्स हेल्थ कार्ड वितरित कर सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ किडनी विशेषज्ञ डॉ. आशीष शर्मा ने समाज में बढ़ रही किडनी की बीमारी के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जो स्वास्थ्य सुविधाएं दिल्ली एनसीआर के बड़े अस्पतालों में उपलब्ध हैं वो सभी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में भी उपलब्ध है।
मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उत्तर प्रदेश में व्यापारियों के हितों को देखते हुए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयासों से मथुरा जिले में एक बहुत बड़ी पहल के साथ व्यापारियों के लिए सिम्स स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये।
सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम ब्रजवासियों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है।यहां सिम्स में अब कैथलेब, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउण्ड, एडवांस्ड सर्जिकल माइक्रोस्कोप, ई.ई.जी. एनसीवी., पैथ-लैबोरेट्री तथा सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है।
इस अवसर पर डॉ. पंकज शर्मा, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विष्णु शर्मा, पंकज चौधरी, रितेश शर्मा, आशीष शर्मा, प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री जगत बहादुर अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रदीप अरोड़ा, गुलशन, महिला मोर्चा की अध्यक्ष शालू अग्रवाल, राजेश अदानी, मोनू पार्षद, राधाबल्लभ पचौरी, राधाबल्लभ शर्मा, चंदन आहूजा पार्षद, प्रदीप अरोरा, पवन, राम शर्मा, शंकर लाल अग्रवाल, पप्पू लाल गोला आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: श्रद्धापूर्वक मनाया गया छोटे साहिबजादो व माता गुजर कौर का शहीदी दिवस,

Thu Dec 28 , 2023
सेवा सिंह प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई कवरपाल सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द “पहिला मरण कबूल जीवण की छडि आस” व “मन रे कउन कुमत तै लीनी” का गायन किया,कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब जी के हैंड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने […]

You May Like

advertisement