विशेष प्रचार अभियान के तहत जनकल्याणकारी नीतियों की दी जा रही है जानकारी: डा. नरेन्द्र सिंह

जनसंपर्क विभाग का प्रचार अमला गांव-गांव जाकर कर रहा है जागरूक, गीतों के माध्यम से दे रहे है सरकार की योजनाओं की जानकारी।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 4 नवंबर : जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान जिले में चलाया हुआ है। यह विशेष प्रचार अभियान सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा मार्गदर्शन में आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक करते हुए अपडेट कर रहा है ताकि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डा. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में विभागीय भजन पार्टियों द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का एक शेड्यूल तैयार किया गया है। इस शेड्यूल के तहत विभाग के कलाकार जिले में शहरों के वार्डों, सेक्टरों और गांव-गांव ग्रामीण क्षेत्र में जाकर आमजन को विभिन्न कल्याणकारी नीतियों की जानकारी देने का काम कर रहे है। ये कलाकार विभिन्न योजनाओं को लेकर तैयार किए गए गीतों, रानियों और नाटकों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का काम कर रहे है। भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा गांव-गांव जाकर विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि गत देर सायं को विभागीय भजन पार्टी द्वारा गांव सिरसला में ग्रामीणों को गीतों और रागनियों के माध्यम से प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत करवाया। इसके साथ-साथ आमजन को प्रशासन द्वारा जिला व उपमंडल स्तर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों बारे भी जानकारी प्रदान की जा रही है। विभाग की इस टीम में ड्रामा निरीक्षक विजय कुमार, जगदीश चंद्र एलबीपी, कलाकार राजकुमार शर्मा, शीश राम सहित भजन पार्टी के कलाकार गांव-गांव जाकर अभियान के तहत प्रचार-प्रसार करने का काम निरंतर कर रहे है।




