Uncategorized

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से मानसिक चिकित्सालय में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का हुआ आयोजित

इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से मानसिक चिकित्सालय में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का हुआ आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से मानसिक चिकित्सालय बरेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम” एक पेड़ मां के नाम” का बृहद उद्घाटन सुश्री देवियानी मुख्य विकास अधिकारी बरेली डॉक्टर पुष्पा पंत निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक मानसिक चिकित्सालय बरेली एवं डॉक्टर विश्राम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली डॉक्टर प्रशांत रंजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बरेली डॉक्टर मधु गुप्ता श्री शाहिद हुसैन डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर एवं डॉक्टर गंगाशरण मंडलीय शहरी स्वास्थ्य कंसल्टेंट द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा एक अनोखी पहल एक पेड़ मां के नाम एक अलग ही स्फूर्ति एवं अपनापन का एहसास करता है क्योंकि आज के बदलते परिवेश एवं प्रदूषित वातावरण में सांस लेना मानो असंभव सा हो गया है यदि हम पौधारोपण न करे तो इस पर्यावरण में जी नहीं पाएंगे यह वृक्षारोपण अभियान न केवल हरियाली को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है बल्कि मातृत्व की भावना को भी दर्शाता जो माताओं के प्रेम और देखभाल को भी प्रतिबिंबित करता है क्योंकि हमारी मां के बाद एक पेड़ ही ऐसा साथी है जो हमारा हमेशा ही साथ देता है एवं हमे हमेशा ही अपनी मां का स्मरण करता रहता है पर्यावरण स्थिरता और सामुदायिक सहभागिता ही हम मुख्य उद्देश्य है आइए हम सब मिलकर एक हरित भविष्य की दिशा में मिलकर कार्य करें स्वास्थ्य केंद्र सी बी गंज की तरफ से हिरदेश कुमार सरस्वती एवं सुवीता छाया मनीष कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा एवं इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से वैशाली अग्रवाल सुरभि डॉक्टर ममता एवं डॉक्टर कविता अफ़्ज़ा अनीता सुनीता रीना अंजू ज्योति ललिता कमलेश एवं मीना एवं मानसिक चिकित्सालय के समस्त स्टाफ आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel