सडक़ हादसों को खत्म करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरूरी

जीएसएसएसएस सेकेंड गेट के 400 छात्र छात्राओं ने शिविर में ली सडक़ सुरक्षा व साइबर क्राइम की जानकारी।
कुरुक्षेत्र, प्रमोद कौशिक 6 अगस्त : पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल एवं आरटीए शाश्वत सांगवान के निर्देशानुसार आरटीए इंस्पेक्टर जोगिंद्र ढुल ने कहा कि सडक़ हादसों को खत्म करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरुरी है। जिन स्थानों पर नागरिकों द्वारा यातायात नियमों का पालन करते हुए यात्रा की जाती है, वहां पर हादसे नाममात्र होते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल एवं आरटीए शाश्वत सांगवान के आदेशानुसार यातायात नियमों से युवाओं को अवगत करवाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता है।
आरटीए इंस्पेक्टर जोगिंद्र ढुल बुधवार को जीएसएसएसएस सेकेंड गेट में सडक़ सुरक्षा व साइबर क्राइम पर आयोजित जागरूकता शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर में स्कूल के लगभग 400 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। इंस्पेक्टर जोगिंद्र ढुल ने यातायात के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि युवा बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन ना चलाएं, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, दो पहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग।
साइबर थाना प्रबंधक महेश कुमार व ट्रैफिक कॉर्डिनेटर एएसआई वीरेंद्र विक्रम द्वारा साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि आपके साथ साइबर अपराध होने पर आप तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे। स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने स्कूल विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर हरीश, उप निरीक्षक रिया, मुकेश शर्मा, अमर सिंह, पवन कुमार, सोमदत्त, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार व प्रोमिला मौजूद रहे।