पीसीएफ का आका ही डलवा रहा किसानों के जेब पर डाका

सुलतानपुर।बताते चलें कि जहां एक ओर नवम्बर के महीने में किसानों की बुआई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है।किसान खाद के लिए मजबूरी में दर-दर भटक रहा है और लाइन लगाकर खाद लेने के लिए दिन-दिन भर इंतजार कर रहा है।वहीं दूसरी ओर उक्त जनपद के जिला प्रबंधक पीसीएफ द्वारा पीसीएफ कृषक सेवा इफको खाद बिक्री केन्द्र पयागीपुर में बेखौफ डीएपी खाद 1360-70 रुपये में बेचवाया जा रहा है।यानी कि किसानों के मजबूरी का फायदा उठाया जा रहा है।जब खाद की बोरी पर बिक्री रेट 1350 रुपए लिखा गया है तो सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक किसानों से क्यों लिया जा रहा है।क्या यह निर्धारित रेट अधिक लेना भ्रष्टाचार की श्रेणी में नहीं आता है?जो बेलगाम जिला प्रबंधक के मनमानी रवैये की तस्वीर बयां करता है।जिसको न कोई देखने वाला है न कोई पूछने वाला है जीता जागता उदाहरण फोटो में देखा जा सकता है।शेष अगले अंक में…




