छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया संस्कृति को दोयम दर्जे से देखना भाजपा की परंपरा – प्रिंस शर्मा

भाजपा सह प्रभारी नवीन नितिन के पुतले का दहन किया युवा कांग्रेस ने

जांजगीर-चाम्पा । गत दिनों बीजेपी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी नवीन नितिन के राजधानी रायपुर प्रवास के दौरान बड़ा बयान दिया गया । उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा हम छत्तीसगढ़ियावाद की बात नहीं करते, हम भारतीयतावाद की बात करते हैं । उनके इस बयान पर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा चढ़ गया है छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर आज जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा एवं प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव गौरव सिंह, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष द्वय पंकज शुक्ला व जसमीत सिंह गांधी के संयोजकत्व में नगर के कचहरी चौक में भाजपा छत्तीसगढ़ सहप्रभारी नवीन नितिन के पुतले का दहन करते हुए भाजपा के विरूद्ध जमकर नारे-बाजी की गयी । जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने भाजपा को छत्तीसगढ़िया विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा का चरित्र शुरू से ही छत्तीसगढ़िया विरोधी रहा है । 15 सालों तक सत्ता में रही भाजपा ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को लेकर ओछी मानसिकता रखी और छत्तीसगढ़ के लोगों को हेय दृष्टि से ही देखा है । लेकिन आज जब छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की परंपरा, छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ा रही है तो भाजपा के नेताओं के पेट में मरोड़ उठ रही है । छत्तीसगढ़ में 15 सालों तक शासन करने के बाद भी छत्तीसगढ़ महतारी की एक प्रतिमा तो दूर एक आधिकारिक चित्र भी ना बनवा सके । लेकिन आज जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हम छत्तीसगढ़ियों की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान की प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, 22 सालों बाद पहली बार स्थापित की तब भाजपा ने एक बार फिर अपना छत्तीसगढ़िया विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है । भाजपा सहप्रभारी नवीन नितिन का बयान उनके छत्तीसगढ़ विरोधी होने पर मुहर लगाता है । श्री शर्मा ने आगे कहा कि उनके इस बयान की घोर निंदा करते हैं और उन्हें इस बयान के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए अन्यथा युवा कांग्रेस के सभी साथी ऐसे छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया विरोधियों का पुतला फूंकेगी । इस दौरान प्रमुख रूप से इंका नेता दिनेश शर्मा, देवेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, विवेक सिंह सिसोदिया, श्रम कल्याण मंडल के सदस्य हर प्रसाद साहू, एल्डरमेन रफीक सिद्दिकी, नगर कांगेस अध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, सोशल मिडिया प्रभारी परमेश्वर निर्मले, सभापति रामविलास राठौर, श्रीमती सीमा राजू शर्मा, श्रीमती दुलौरिन चौरसिया, अजीत सिंह राणा, एल्डरमेन हीराउपाध्याय, सुरेश देवांगन, गगन गुरूद्वान, हर्षवर्धन सिंह, लाला जायसवाल, राजा सिद्दिकी, मयंक थवाईत, गुड्डू पठान, दिपांकर सिंह, संतोष दुबे, लक्ष्मण कश्यप, लच्छीराम लदेर, दिलीप कश्यप, श्रीजन शर्मा, अविनाश साहू, मयंक मिश्रा, तुलेश्वर कौशिक, अभिषेक सिंह, नवल कश्यप, आकाश जायसवाल, आकाश खरे, अभिषेक कश्यप, पंकज बंजारे, प्राण टंडन, शशांक चौबे, जगवंत, राजू दिवाकर, मनीष लहरे, आदित्य प्रताप सिंह, संस्कार राठौर, नरसिम्हा यादव, संतोष यादव, भोलू यादव, अतिक कुरैशी, मोहन, गौतम, लीलाराम मनीष, जशवंत रात्रे, प्रशांत सिंह, सतीश रात्रे, राजू देवांगन, राजाखान, फरीद मोहम्मद, अरविंद राठौर, दीपक यादव, अमर कूर्रे, सुनील राठौर, हीरामणी साहू, पिंकू राठौर, अमरनाथ साहू, नवधा यादव, राज सोनंत, राकेश जोशी सहित सैकड़ों की तादात में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बच्चे लाल शास्त्री का मनाया जाएगा जन्मदिन

Fri Nov 4 , 2022
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बच्चे लाल शास्त्री का मनाया जाएगा जन्मदिन आजमगढ़: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मनायेगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का जन्मदिन व विचार गोष्टी का किया जाऐगा आयोजन | 6 नवंबर2022 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय बच्चे लाल शास्त्री का मनाया जाएगा जन्मदिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी किसान सभी प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज […]

You May Like

advertisement