जालौन: कौन बनेगा नन्हा कलाम की द्वितीय चरण की तहसील स्तरीय परीक्षा का हुआ आयोजन

कौन बनेगा नन्हा कलाम की द्वितीय चरण की तहसील स्तरीय परीक्षा का हुआ आयोजन

रिपोर्टर:-अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन) नगर की शैक्षणिक संस्था एसआरपी इण्टर कॉलेज में आज गरुवार को कौन बनेगा नन्हा कलाम द्वितीय चरण की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें कोंच तहसील क्षेत्र के सीनियर व जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया परीक्षा को निष्पक्ष व नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय प्रशासन पूर्ण मुस्तैदी से जुटा रहा
वहीं कॉलेज में निष्पक्ष एव नकलविहीन प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए किसी भी तरह की अनुचित सामग्री विद्यालय परिसर में नहीं आने दी गयी और परीक्षा दे रहे छात्रों पर निगाह रखे जाने का काम विद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया वहीं बच्चों को सीट पर क्रमवार तरीके से बैठाया गया परीक्षा को सकुशल तरीके से निपटाने के लिए शिक्षक बड़े ही मनोयोग से जुटे रहे इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक डॉ. हरिपति सहाय कौशिक,परीक्षा समन्वयक सुमित त्रिपाठी, पर्यवेक्षक राकेश विश्वकर्मा,परीक्षा प्रभारी ब्रजेन्द्र अहिरवार,शिक्षक अतुल कुमार, अवनीश लोहिया, , रविंद्र कुमार, विवेक कुमार, नरेंद्र परिहार, शैलजा श्रीवास्तव अनुपम शर्मा,विजय वर्मा,डॉ रमेश चन्द्र पांडेय,सूर्य कांत रावत,विनोद भारती, ओम जी,अरविंद कुमार,राजीव लोचन मिश्रा, साकेत शांडिल्य,आशीष गुप्ता,हिमांशी ,अनुराधा,संगीता,आदि लगे हुए थे केंद्र व्यवस्थापक डॉ हरिपति सहाय कौशिक ने बताया
कौन बनेगा नन्हा कलाम के माध्यम से बच्चों के अन्दर वैज्ञानिक सोच पैदा करना व बच्चों में वैज्ञानिक आधारित गतिविधि में रुचि पैदा करना है और छात्रों के बीच प्रति स्पर्धा को बढ़ावा देना है उक्त परीक्षा सुवह साढ़े आठ बजे से 10 बजे तक निर्धारित समय पर सम्पन्न कराई गई इस परीक्षा में
कुल 401 छात्र छात्रओं में से जूनियर वर्ग में पंजिकृत 327 में 105 उपस्थित रहे तो सीनियर वर्ग में 74 में से 30 छात्र छात्राएं ने प्रतिभाग किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: लवारिस मे दाखिल वाहनों की नीलामी हेतु जारी सूचना

Thu May 19 , 2022
आजमगढ़ बिलरियागंज थाना परिसर मे 21/5/2022 दिन शनिवार को शाम 4 बजे लवारिस मे दाखिल वाहनों की नीलामी हेतु आप लोगआमंत्रित है वाहनों का विवरण उपजिलाधिकारी सगडी व थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य थाना बिलरियागंजजिला आजमगढ़ Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement