जालौन:रिमझिम बरसात ने बढ़ाई ठंड लोग घरों में दुबके

रिमझिम बरसात ने बढ़ाई ठंड लोग घरों में दुबके

शीतलहर के चलते अलाव जलने से राहत मिली लोगो को

इस बरसात के पानी से किसानों को कही फायदा तो कही नुकसान

कोंच(जालौन) कोंच में मंगलवार का दिन मौसम की खराब हालत के चलते बेहद खराब रहा सुबह से ही शुरु हुई वरसात से लोग परेशान रहे हालांकि यह बरसात किसानों की बोई हुई फसलों के लिये अच्छी है कही किसान इस बरसात के पानी को नुकसान बता रहै है किसानों का कहना है कि यह पानी अगली बोई गई फसलों के लिये बहुत खराब ओर नुकसान देह है क्यो की फसल तैयार होने लगी है वही कुछ किसान यह पानी फसलों के लिए फायदेमंद बता रहे है उनका कहना है कि यह पानी गेंहू ओर देर से बोई गई फसलों के लिये सोना है क्यो की अभी इन फसलों में पानी ही लग रहा है भगवान की ऐसी कृपा है कि पानी लगाने की जरूरत नही पडी ओर काफी बचत हो गई इस बरसात के होने से नगर में तेजी के साथ शीत लहर चलने लगी है और सर्द हवाओं के चलने से ठंड औऱ बढ़ गई है ठंड बढ़ने से गलन भरी ठंड लोगो को परेशान करने लगी है इस शीत लहर के चलने से नगर में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा ड़ा सरिता आनन्द अग्रवाल और एसडीएम/ईओ राम कुमार की देख रेख में करीबन तीन दर्जन से अधिक स्थानों चोराहो पर अलाव जलबाये जा रहे है अब ठंड बढ़ने से लोगो ने ओर अलाव जलाने की जनहित में माँग की है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:घर के बाहर आग ताप रहे युवक को चार लोगों ने मारपीट कर गोली मारी

Wed Dec 29 , 2021
घर के बाहर आग ताप रहे युवक को चार लोगों ने मारपीट कर गोली मारी आरोपी भाजपा का मण्डल अध्यक्ष बताया गया घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची घायल के भाई ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया कोंच(जालौन) कोंच कोतवाली के नजदीकी ग्राम भदेवरा में एक […]

You May Like

advertisement