रस्तोगी सभा भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण व नेत्र,स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
रस्तोगी सभा भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण व नेत्र,स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री रस्तोगी सभा भवन में अध्यक्ष गोपाल रस्तोगी द्वारा झंडा रोहण किया गया तथा एक स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के मौके पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तथा इस मौके पर एक नेत्र जाॅंच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 लोगों ने आंखों की जाॅंच कराई तथा 62 व्यक्तियों को मुफ्त चश्मा का वितरण किया गया। वहीं सुरक्षा संगठन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें अनेकानेक व्यक्तियों व महिलाओं की जाॅंच की गई। जिसके बाद एक फिजियोथैरेपी कैम्प का भी आयोजन किया गया, जिसमें 30 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा वहीं कार्यक्रमों में अध्यक्ष कृष्ण गोपाल रस्तोगी, उपाध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष के अतिरिक्त अखिल रस्तोगी, आशीष रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, अनिल रस्तोगी तथा विनीत रस्तोगी आदि लोग उपस्थित थे।