वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी स0पु0 अवधेश कुमार को महत्वपूर्ण डियूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर किया निलम्बित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य आरक्षी स0पु0 अवधेश कुमार को महत्वपूर्ण डियूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर किया निलम्बित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मुख्य आरक्षी 116 स0पु0 अवधेश कुमार पीएनओ-860771108 नियुक्ति-तहसील गार्द, बहेड़ी जनपद बरेली को रात्रि में जोनल चैकिंग के दौरान चैक करने पर डियूटी से अनुपस्थित पाये जाने जिसका विवरण जोनल चैकिंग रजिस्टर में अंकित करने एवं उक्त महत्वपूर्ण डियूटी से बिना किसी अनुमित/अवकाश के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने आदि आरोप संज्ञान में आने के फलस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संदर्भ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा उक्त मुख्य आरक्षी अवधेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा विभागीय जाँच आसन्न की गयी है।