Uncategorized
“जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल!”के जयकारों के साथ सारागढ़ी गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि बाबा बिलंबर जी ने संगठन मंत्री विहिंप फिरोजपुर अजय भाई को विदाई होने के उपरांत लुधियाना के लिए किया रवाना

(पंजाब) फिरोजपुर 04 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
विश्व हिंदू परिषद फिरोजपुर जिले के संगठन मंत्री अजय भाई सराभा जिला(लुधियाना) का संगठन मंत्री विहिप पंजाब प्रांत बनाए जाने पर फिरोजपुर से विदाई के दौरान ऐतिहासिक गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब में गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी बाबा बिलंबर जी द्वारा आशीर्वाद के तौर पर सिरोपा पहना कर व यादगारी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सारागढ़ी की लड़ाई में 12 सितंबर 1897 को हज़ारों पठानों से लड़ते हुए बलिदान हुए 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 बहादुर सैनिकों की याद में बना एक ऐतिहासिक गुरुद्वारा सारागढ़ी साहिब में संगठन मंत्री अजय ने मत्था टेका।
अजय भाई ने बोला कि फिरोजपुर में रहकर समय-समय पर बाबा जी का मार्गदर्शन मिलता रहा है। जिससे संगठन कार्यों को हर समुदाय तक ले जाने में बड़ी सहायता मिली।
इस समय उनके साथ में विहिप के पंजाब प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख पं. श्री करण त्रिपाठी जी व फिरोजपुर जिला मठ-मंदिर अचर्क संपर्क प्रमुख श्री कैलाश शर्मा जी। जी भी उपस्थित रहे।