रोटरी क्लब रॉयल फिरोजपुर की ओर से प्राचीन श्री शिवालय मंदिर में जोड़ों के दर्द, हॉट, सांस की बीमारियां और जनरल मेडिकल चेक अप का लगाया गया शिविर

रोटरी क्लब रॉयल फिरोजपुर की ओर से प्राचीन श्री शिवालय मंदिर में जोड़ों के दर्द, हॉट, सांस की बीमारियां और जनरल मेडिकल चेक अप का लगाया गया शिविर

फिरोजपुर 30 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:=

रोटरी क्लब रायल फिरोजपुर की ओर से रविवार को जीरा गेट स्थित प्राचीन श्री शिवलय मंदिर में जोड़ो के दर्द,हार्ट की समस्या, सांस की बिमारियों के इलावा जरनल मेडिकल चैकअप शिविर लगया गया। जिसमें लुधियाना के दयानंद मेडीकल कालेज के डॉ दमनप्रीत सिंह साहनी डॉ अमरिंदर सिंह सेखों ने शिविर में पहुँचे मरीजो की मेडीकल जांच की। जिस में से ब्लड टैस्ट व अन्य बिमारियों के टैस्ट किये गये। व मुफ्त में दवाईया भी दी गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब रायल के प्रधान संदीप तिवाड़ी ने कहा कि क्लब की ओर से शिविर में पहुँचे जरूतमंद गंभीर बिमार लोगौं की जब तक बिमारी ठीक नही होती क्लब उनकी सेवा करती रहेगी। संदीप तिवाड़ी ने कहा कि क्लब समय समय पर सलम बस्तियों में जा कर त्यौहार मनाना उनकी देखभाल करने के इलावा गरीब व बेसहारा लोगौं की मदद करने के साथ समाजिक कार्यो में भी योगदान दिया जाता है। इस अवसर पर अशोक बहल सेक्रेटरी रेड क्रॉस ,नरिंदर सिंह,पंकज धवन ,विकास बजाज,कर्ण त्रिपाठी, तजिंद्रर सिंह, गुरप्रित सिंह गोपाल सिंगला क्लब सदस्य मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: बरेली की भूमि को पावन करने को श्रीं लक्ष्मीनारायण 51 कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ

Sun Oct 30 , 2022
बरेली की भूमि को पावन करने को श्रीं लक्ष्मीनारायण 51 कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ बरेली : 51 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन का आज श्रीं गणेश हो गया। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज प्रांगण में 51 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवतकथा का आयोजन 29 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक […]

You May Like

advertisement