क्षेत्राधिकारी आंवला, बरेली ने मूक-बधिर दिव्यांग अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया उत्साहपूर्वक

क्षेत्राधिकारी आंवला, बरेली ने मूक-बधिर दिव्यांग अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया उत्साहपूर्वक
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : क्षेत्राधिकारी आंवला, बरेली के नेतृत्व में एक हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मूक-बधिर दिव्यांग अनाथ बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बड़े उत्साह और प्रेम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महोदय ने बच्चों के बीच समय बिताया और उनके साथ राखी बांधने की पवित्र परंपरा को पूर्ण किया। बच्चों ने अपनी मासूमियत और उत्साह के साथ राखी बांधी, जिसने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम में बच्चों को उपहार, मिठाइयाँ और अन्य आवश्यक वस्तुएँ वितरित की गईं, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई। ये सभी मूक-बधिर दिव्यांग अनाथ बच्चे, जो परमप्रभु के विशेष अंश हैं, प्यार की भाषा को बखूबी समझते हैं।
यह कार्यक्रम इस विश्वास को दर्शाता है कि यह दुनिया और प्रकृति सभी के लिए रहने योग्य होनी चाहिए। ईश्वर की हर कृति विशेष उद्देश्य के साथ हमारे सानिध्य में आती है। इस रक्षाबंधन के पर्व पर इन बच्चों के साथ समय बिताकर और उनके साथ यह पवित्र बंधन जोड़कर एक सकारात्मक संदेश दिया गया कि प्रेम और समर्पण की भाषा हर सीमा को पार करती है। इस आयोजन ने न केवल बच्चों के चेहरों पर खुशी बिखेरी, बल्कि समाज में समावेशिता और मानवता के प्रति संवेदनशीलता का संदेश भी दिया।