कैकई ने राजा दशरथ से मांगा भरत को राजतिलक और राम को 14 वर्ष का बनवास

कैकई ने राजा दशरथ से मांगा भरत को राजतिलक और राम को 14 वर्ष का बनवास।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

चंडीगढ़ : दिव्य रामायण युवा कला मंच सेक्टर 49 बी चंडीगढ़ द्वारा गत रात्रि दिव्य रामायण युवा कला मंच रामलीला मंचन के दौरान कैकई कोप भवन व राजा दशरथ के मरण के दृश्यों की प्रस्तुति की गई।
श्री चिराग अग्रवाल रामलीला कमेटी के प्रधान एवं सभी साथियों ने श्री राम सीता और लक्ष्मण की आरती करके शुभारंभ किया।
कलाकारों ने सबसे पहले केकेई के कोप भवन का मंचन किया।
राजा दशरथ द्वारा राम के राज तिलक की घोषणा करने के बाद रानी कैकई दासी मंथरा की बातों में आकर भरत को राजगद्दी और राम को वनवास जाने के अपने वचन राजा दशरथ से मांगती है।
उसके बाद भगवान राम पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ राजमहल छोड़कर वनवास को चले जाते हैं, जब भरत को पता चलता है कि श्री राम को 14 वर्ष का वनवास मिला है तो वह व्याकुल होते हैं और सीधे राम को मिलने के लिए चल देते हैं उधर श्री राम के इंतजार में वर्षों से तपस्या कर रहे मुनियों से मिलते हुए श्री राम पंचवटी पहुंचते हैं जहां उनकी भेंट भरत से होती है भरत श्री राम से वापस महल चलने के लिए जिद करते हैं लेकिन श्री राम उन्हें मना कर देते हैं तब भरत श्री राम की चरण पादुका लेकर वापस अयोध्या की ओर लौटते हैं।
कलाकारों द्वारा दिखाया गया यह दृश्य बहुत ही भावुक था जिसने श्रद्धालुओं का समय बांधा।
रामलीला में भरत मिलाप का दृश्य देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में दर्शक पहुंचे हुए थे।
सेक्टर 49 बी चंडीगढ़ मे रामलीला का आयोजन पिछले वर्ष से दिव्य रामायण युवा कला मंच एवं दशहरा कमेटी द्वारा किया जा रहा है। अपने सभी पदाधिकारीयो जिसमें विशेष कर मुख्य संरक्षक हुकुम गोयल, अध्यक्ष के एल गुप्ता,
प्रधान चिराग अग्रवाल, महासचिव सुभाष चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दविंदर गुप्ता, वरिष्ठ उप प्रधान अधिवक्ता अजय कौशिक, वित सचिव विकास गुरु, वरिष्ठ सलाहकार आर. एम भारद्वाज, जै. जै सिंह उप प्रधान , प्रहलाद सिंह वासुदेव सचिव, निर्देशक प्रदीप कुमार, देवेंद्र पाल सिंह ठाकुर मीडिया कोऑर्डिनेटर व अन्य पदाधिकारीयो द्वारा भरपूर योगदान दिया जा रहा है पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष पिछले 6 दिनों से रामलीला का मंचन सेक्टर 49 बी चंडीगढ़ में दिव्य रामायण युवा कला मंच द्वारा बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मंचन देखने के लिए प्रतिदिन रामलीला ग्राउंड सेक्टर 49बी पहुंच रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में नवरात्र के छठे दिन हुई मां कात्यायनी देवी की पूजा

Fri Oct 20 , 2023
श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर में नवरात्र के छठे दिन हुई मां कात्यायनी देवी की पूजा। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। मां कात्यायनी देवी को प्रसन्न करने से होती है हर मनोकामना पूर्ण : महंत जगन्नाथ पुरी। कुरुक्षेत्र, 20 अक्तूबर : मारकंडा नदी के तट पर श्री मारकंडेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां […]

You May Like

Breaking News

advertisement