जालौन: उरई रोड स्थित मां हुलका देवी मंदिर पर 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की निकली कलशयात्रा

उरई रोड स्थित मां हुलका देवी मंदिर पर 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की निकली कलशयात्रा

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

कोंच(जालौन) उरई रोड स्थित माँ हुल्का देवी मंदिर परिसर में 9 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की कलश यात्रा दिन शुक्रवार को नदीगांव रोड स्थित राम कुण्ड परिसर से कलशों में जल भरकर माँ हुल्का देवी मन्दिर पर प्रारंभ होनेे बाली भव्य विशाल कलशयात्रा निकाली गई जिसमें गांव के अलावा क्षेत्र के हजारों लोगों ने उपस्थित रह कर पुण्यलाभ अर्जित किया यात्रा सुबह 11 बजे राम कुण्ड परिसर से प्रारंभ होकर मार्कण्डेश्वर तिराहा होते हुए मुख्य मार्ग से स्वराज ट्रेक्टर एजेंसी से जय मां काली लॉज से चौधरी धाम होते हुए आशीर्वाद होटल से फ़न पार्क से हुलकी माता मंदिर परिसर में पहुंचकर स्थापित हो गयी जिसमें परीक्षित श्रीमती शारदा देवी पत्नी आशीष अंडा और मुख्य यजमान श्रीमती नेहा पत्नी योगेंद्र सिंह ससम्मान अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे और हजारों की संख्या में महिलाएं अपने अपने सर पर पवित्र जलयुक्त कलश लेकर मंगल गीत गाते हुए चल रहीं थीं वहीं शोभायात्रा में भागवताचार्य श्री श्री 1008 जगन्नाथ पीठाधीश्वर महंत राघवदास जी महाराज अयोध्या व यज्ञाचार्य श्री सौरभ गुरु पीताम्बरा पीठ दतिया भी कलश यात्रा में रथ पर शोभायमान होकर चल रहे थे वहीं शोभायात्रा में भक्तों के जल पान की भी व्यबस्था नागरिकों द्वारा जगह जगह पर की गई और स्वागत द्वार बनाकर शोभायात्रा का अभिनंदन किया गया वहीं भारी पुष्प वर्षा के बीच जब शोभायात्रा गुजरी तो ऐसा लगता था जैसे सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया हो और लोगों का उत्साह देखते ही बनता था वहीं डी जे की मधुरम ध्वनि पर भक्त लोग थिरकते हुए शोभायात्रा में चल रहे थे वहीं शोभायात्रा का समापन कथा एवं यज्ञ स्थल पर हुआ जहां कथा प्रवक्ता ने पहले दिन की श्री राम कथा का रसपान कराया वहीं आज से ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं प्रवचन आदि होगे इस दौरान शोभायात्रा में बिरजू महाराज हुल्का देवी महंत अनिलदास भगत जी चन्द्रशील भारत सरकार के राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह छुन्ना बिरगुवां मानवेन्द्र सिंह सदूपुरा अध्यक्ष सर्वोदय इंटर कालेज उरई सीता शरण नीलू वंजारे रामजी अंडा दिलीप पड़री शशिकान्त राजेश मुकेश संजीव सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे वहीं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जगह जगह पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एडिशनल फूड कमिश्‍नर की बेटी पिता के नाम को किया रौशन

Sun May 28 , 2023
🛑 23 साल की काजोल आई ए एस के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब । 🛑 एडिशनल फूड कमिश्‍नर को अपने बेटी पर है गर्व बेटी नहीं बेटा है काजोल ।   🛑 आईएएस काजोल के पिता एडिशनल फूड कमिश्‍नर हैं।  🛑 काजोल ने डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से भूगोल से […]

You May Like

Breaking News

advertisement