दुनिया में खादी ऐसा कपड़ा है जिसका अपना गौरवशाली इतिहास है : सतपाल सैनी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
खादी आत्मनिर्भर भारत की आत्मा एवं ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है।
कुरुक्षेत्र, 19 मार्च : खादी ग्रामोद्योग संघ मिर्जापुर नरड़ के सचिव सतपाल सैनी ने कहा कि भारत की राष्ट्रीय धरोहर खादी, हर राष्ट्रवादी भारतीय की पहचान, युवा भारत की धड़कन और देश का गौरव और सम्मान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले एक दशक में वैश्विक स्तर पर जो खादी क्रांति चल रही है। खादी का इतना विकास हुआ है कि दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांडों से मुकाबला कर रही है। खादी आज घर-घर और हर वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है। सतपाल सैनी ने कहा कि खादी आत्मनिर्भर भारत की आत्मा है। यह ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था का आधार है। खादी दुनिया का एकमात्र ऐसा कपड़ा है जिसका अपना गौरवशाली इतिहास है। खादी की ताकत नए भारत के निर्माण और विकसित भारत की मजबूत नींव का आधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान एवं तिरंगा यात्रा से सबसे अधिक लाभ खादी जगत को हुआ है। नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो महात्मा की खादी के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर भी हैं। इस अवसर पर संस्थान के सचिव सतपाल सैनी द्वारा सेवानिवृत्त रोजगार अधिकारी एन. के. वर्मा को सम्मानित किया गया। साथ में अख्तर हुसैन भी मौजूद रहे।
सचिव सतपाल सैनी सम्मानित करते हुए।