कन्नौज : एंबुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी जच्चा बच्चा सुरक्षित

अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन कन्नौज जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका कर सके चाहे जग बैरी होय कहावत को चरितार्थ करते हुए जनपद के हसेरन क्षेत्र में प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिला अस्पताल एंबुलेंस से जा रही थी कि रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के चलते देवदूत बनकर टीएमटी ड्राइवर ने एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा कर प्रसूता के घर में किलकारि यों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त कराया l
बताते चलें जनपद कन्नौज के हसेरन क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी गर्भवती जूली उम्र 25 वर्ष पत्नी प्रेम शंकर को प्रसव पीड़ा तेज होने पर परिजनों ने गांव की आशा कार्यकत्री ईश्वरी देवी को बुला लिया । घर के लोगों ने एंबुलेंस 102 पर फोन कर सूचना दी ।इसके बाद एंबुलेंस परिजनों के साथ गर्भवती महिला को लेकर सीएससी जा रही थी । रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज होने पर ईएमटी शिवम श्रीवास्तव , ड्राइवर अविनाश ने फूलपुर गांव निकलते ही रोड पर सड़क किनारे एंबुलेंस को खड़ी कर दिया । परिजनों के साथ मिलकर ईएमटी ,आशा ने डिलीवरी कराई । पीड़िता ने पुत्र को का जन्म दिया । एंबुलेंस कर्मी ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा सुरक्षित लेकर हसेरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां हालत में सुधार होने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:चंदन की खेती, बुंदेलखंड की सुखी धरती पर बिखरेगी चंदन की महक

Tue Jul 19 , 2022
रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन स्लग– चंदन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि बुंदेलखंड की सूखी धरती पर चंदन की महक बिखेरी जा सकती हैकल्पनाओं से परे इस स्वप्न को साकार किया है जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम […]

You May Like

advertisement