कोतवाली आंवला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा दूसरा भागने में हुआ कामयाब, कब्जे से चोरी हुआ माल व नगदी बरामद

कोतवाली आंवला पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार तथा दूसरा भागने में हुआ कामयाब, कब्जे से चोरी हुआ माल व नगदी बरामद

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आंवला थाने के मोहल्ला पक्का कटरा स्थित ममता शर्मा पुत्री संतोष कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला पक्का कटरा शास्त्री वाली गली कस्बा आंवला में 23 दिसंबर 23 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा घर के दरवाजो के ताले आदि तोडकर 4 अंगूठी, 2 जोडी टाप्स सोने के, 5 जोडी पाजेब चांदी, 50 हजार रुपये नगदी, 03 सिक्के चांदी आदि चोरी कर लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना आंवला पर मुकदमा अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। युक्त मुकदमे के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा घटना की चोरी की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक राज कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी तथा उक्त चोरी के खुलासे हेतु निर्देश दिये गये। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय मुकेश मिश्रा व क्षेत्राधिकारी रामकुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 27 दिसंबर 2023 को उप निरीक्षक मोहित चौधरी हमराहीयान पुलिस बल द्वारा समय करीब 16.00 बजे मनौना वाईपास निकट दरगाह के पास से अभियुक्त बोबी पुत्र भयराज सिहं निवासी सरिया मील शाहबाद रोड बिलारी थाना बिलारी जिला मुरादाबाद को वाईक एच०एफ डीलक्स UP 21 BP 0934 के सहित गिरफ्तार कर लिया तथा उसका एक साथी आसिफ निवासी सरिया मील शाहबाद रोड बिलारी थाना बिलारी जिला मुरादाबाद भागने में सफल रहा। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त बोबी उपरोक्त से मुकदमे से सम्बन्धित सोने, चांदी के आभूषण व नगदी 25000 रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकास/राजस्व/निर्माण कार्यों/आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति/सी0एम0 डैशबोर्ड/ बीडीओ की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Thu Dec 28 , 2023
विकास/राजस्व/निर्माण कार्यों/आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति/सी0एम0 डैशबोर्ड/ बीडीओ की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को रैंकिंग में शीघ्र सुधार करने के दिये निर्देश दीपक शर्मा(संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास/राजस्व/निर्माण कार्यों/आकांक्षात्मक विकास खण्डों की प्रगति/सी0एम0 डैशबोर्ड/बीडीओ की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार […]

You May Like

advertisement