संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती पर 31 जनवरी को उमरी में होगा भव्य और विशाल राज्य स्तरीय समारोह : कृष्ण लाल पंवार

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने राज्य स्तरीय समारोह को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा।
कुरुक्षेत्र (अमित ) 23 जनवरी : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उमरी में आयोजित होने वाली संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती भव्य और विशाल होगी। हरियाणा सरकार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि गुरु रविदास की 649वीं जयंती को पूरे श्रद्धा और सम्मान के 31 जनवरी को गांव उमरी में मनाएगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार शुक्रवार को कुरुक्षेत्र के पिपली पैराकीट में आयोजित बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। इस बैठक में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य,एसडीएम शाश्वत सांगवान भी मौजूद रहे। बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों के साथ 31 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ले , समारोह में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास सामाजिक समरसता, समानता और मानवता के महान संत थे। उन्होंने अपने उपदेशों और वाणी के माध्यम से समाज में व्याप्त भेदभाव, छुआछूत और जातिगत असमानता के विरुद्ध सशक्त आवाज उठाई। गुरु रविदास के विचार आज भी समाज को एकजुट करने और समानता का संदेश देने के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार संत-महापुरुषों की शिक्षाओं और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘संत-महापुरुष विचार प्रसार एवं सम्मान योजना’ के तहत निरंतर उनकी जयंती और स्मृति समारोह आयोजित करती आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी महान विभूतियों की शिक्षाएं पूरे मानव समाज की अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें सहेजना और आगे बढ़ाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस बैठक में सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार को बताया कि समारोह से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएगी, इस समारोह से संबंधित सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई हैं। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।




