केयू यूआईईटी के छात्र जशन सैनी ने राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग में जीता स्वर्ण पदक, कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी बधाई

कुरुक्षेत्र, संजीव कुमारी 17 दिसम्बर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूआईईटी) के प्रथम वर्ष के छात्र जशन सैनी ने राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय और संस्थान का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने जशन सैनी को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि जशन सैनी की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे होनहार खिलाड़ी विश्वविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण का परिणाम है।
यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने भी छात्र को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना संस्थान और पूरे विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
लेफ्टिनेंट (डॉ.) अजय जांगड़ा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए बताया कि जशन सैनी ने 12 अक्टूबर 2025 को कुरुक्षेत्र जिले में आयोजित डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में जीत दर्ज कर स्टेट लेवल के लिए क्वालिफाई किया। इसके बाद 25 से 27 अक्टूबर 2025 तक गुरुग्राम में हुई स्टेट रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान बनाया। उन्होंने आगे बताया कि 5 से 15 दिसंबर 2025 तक विशाखापत्तनम में आयोजित नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में जशन सैनी ने टीम हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के अन्य सात राज्यों की टीमों को पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। विश्वविद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है।



