द्वितीय चरण में अनिवार्य दस सेवाओं के मतदाताओं को डाक मतपत्र भरने की अंतिम तिथि 02

अप्रैल निर्धारित

बैठक लेकर दी गई जानकारी

लोकसभा आम निर्वाचन 2024

महासमुंद 29 मार्च 2024/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के आदेशानुसार नोडल अधिकारी डाक मतपत्र आशीष कर्मा द्वारा अनिवार्य सेवा श्रेणी के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा देने के संबंध में जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में बैठक ली गई। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र श्री आशीष कर्मा ने बताया कि महासमुंद जिले के अंतर्गत कार्यरत अत्यावश्यक सेवा स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत मीडियाकर्मी, रेल परिवहन, दूरसंचार (बीएसएनएल) दूरदर्शन, आकाशवाणी, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित और भारतीय खाद्य निगम, डाक एवं टेलीग्राम विभाग में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी तथा जो कि मतदान दिवस के दिन अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे और वोटिंग से वंचित हो सकते हैं उनके द्वारा 12 डी में आवेदन भरकर जिला डाक मतपत्र शाखा में मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति व मतदान दिवस के दिन कार्य में होने के प्रमाण सहित प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि संबंधित विभाग इसकी जानकारी तत्काल निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे क्योंकि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 तक निर्धारित की गई है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिषा कोसले सहित जनसंपर्क, स्वास्थ्य, पोस्ट ऑफिस, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नाम निर्देशन के पहले दिन 07 नामांकन फार्म खरीदे गए

Fri Mar 29 , 2024
महासमुंद 29 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त एवं जमा करने के पहले दिन लोकसभा संसदीय क्षेत्र 09 महासमुंद के लिए 07 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म खरीदे गए। Read Article 🔊 Listen to this

You May Like

Breaking News

advertisement