स्कूल में संविधान दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर, बच्चों में बढ़ी छात्रों कानून की समझ

कोंडागाँव, 26 नवम्बर 2025/ 26 नवम्बर संविधान के पावन अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा आदेश्वर पब्लिक स्कूल कोण्डागांव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव श्रीमती किरण चतुर्वेदी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सुश्री गायत्री साय के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उददेश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को भारतीय संविधान के महत्व, मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए उपलब्ध निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जागरूक करना था। इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र भटट प्रतिधारक अधिवक्ता ने विस्तार से नागरिकों के मौलिक अधिकारों जैसे समानता का अधिकार, स्वंत्रता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकार आदि की जानकारी दी और साथ ही मौलिक कर्तव्यों के पालन के महत्व पर भी बल दिया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, राष्ट्रीय विधिक सेवा दी जाने वाली मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गरीब और वंचित वर्ग के लोग कानूनी मदद प्राप्त कर सकते है। शिविर में बच्चों के अधिकारों और बाल/बाल विवाह जैसे सामाजिक मुददों पर कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी गई, जिससे छात्रों में जागरूकता बढ़ी।
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य का नाम सोनाली पाण्डे एवं पैरालीगल वालिंयिटर श्री रंजन बैध एवं लोकेश यादव उपस्थित थे।




