भाजपा नेता,ईओ विवाद के प्रकरण में विधान परिषद सभापति ने प्रमुख सचिव नगर विकास और जिलाधिकारी को किया तलब

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी भाजपा नेता और ईओ के टकराव के मामले में आशीष अग्रवाल की शिकायत पर विधान परिषद सभापति ने प्रमुख सचिव नगर विकास एवं जिलाधिकारी बरेली को तलब करके जांच के बाद अतिशीघ्र रिपोर्ट मांगी है।
जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाने को लेकर 21 नवंबर को ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर और भाजपा नेता आशीष अग्रवाल के बीच तनातनी हो गई थी।दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत की थी।जिसके चलते पुलिस ने ईओ की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की कार्यवाही कर दी थी।लेकिन दो लाख रुपए मांगने के आरोप की व्यापारी राहुल गुप्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।जिसके चलते आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री,राज्यपाल,विधान परिषद सभापति आदि से लिखित शिकायत की थी।प्रमुख सचिव के निर्देश पर एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी बरेली ने एडीएम प्रशासन,एडीएम न्यायिक और एसपी ने नगर पंचायत कार्यालय और घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की थीं। इस मामले अब विधान परिषद सभापति के निर्देश पर विधान परिषद उप सचिव धर्मेंद्र मिश्र ने नगर विकास प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी बरेली को तलब करके शीघ्र जांच रिपोर्ट मांगी है।




