Uncategorized
भगवान श्री परशुराम मंदिर में प्रत्येक मंगलवार की तरह श्री हनुमान चालीसा, संकट मोचन और बजरंग बाण का सामूहिक पाठ किया गया

भगवान श्री परशुराम मंदिर में प्रत्येक मंगलवार की तरह श्री हनुमान चालीसा, संकट मोचन और बजरंग बाण का सामूहिक पाठ किया गया
श्याम बालाजी कार्यक्रम, भजन-पाठ और योग गुरु का जन्मदिन मर्यादा अनुसार मनाया गया
(पंजाब) फिरोजपुर 31 दिसंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
नमक मंडी स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर में वर्ष 2025 के अंतिम मंगलवार को श्याम बालाजी के नाम एक धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर श्री हनुमान भक्ति का लाभ प्राप्त किया। आयोजन के दौरान मंदिर प्रांगण में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा और भक्तों ने सामूहिक रूप से धार्मिक पाठों में सहभागिता की।
कार्यक्रम में राजेश वासुदेव, दीपक जोशी, प्रवेश कुमार और पंडित अनिल शर्मा द्वारा जय श्री हनुमान चालीसा, संकट मोचन और बजरंग बाण का सामूहिक पाठ किया गया। पाठ के दौरान श्रद्धालु भक्ति में लीन दिखाई दिए और पूरा वातावरण हनुमानमय हो गया।
इस अवसर पर ब्राह्मण सभा की महिला प्रमुख किरण शर्मा और सुदेश रानी ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। उनके भजनों ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया और कार्यक्रम में भक्ति रस घुल गया। भजन गायन के दौरान श्रोता मंत्रमुग्ध होकर प्रभु भक्ति में तल्लीन रहे।
कार्यक्रम के साथ-साथ सभा प्रांगण में भगवान श्री परशुराम मंदिर में योग सिखाने वाली योग गुरु वनिता बजाज का जन्मदिन भी सादगी और श्रद्धा के साथ मर्यादा में रहकर मनाया गया। सभी उपस्थित लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ व दीर्घ जीवन की कामना की।
इस मौके पर ब्राह्मण सभा के साथ रिटायर्ड एसडीओ पंडित सूरज प्रकाश शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जैसे हलवाई की दुकान पर बूंदी इकट्ठा कर लड्डू बनाए जाते हैं, उसी तरह ब्राह्मण सभा को भी संगठित होकर कार्य करना चाहिए, ताकि भविष्य में सभा और भी बेहतर सामाजिक व धार्मिक कार्य कर सके।
कार्यक्रम में पंडित परमवीर शर्मा, अरुण मच्छराल, वरिंदर शर्मा, रविंद्र शर्मा, सूरज शर्मा, कुलदीप शर्मा, रमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंत में मंदिर के पुजारी पंडित लेखराज त्रिपाठी द्वारा आने वाले वर्ष 2026 के आगमन की बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। आरती करवाई गई और सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया।
सनातन धर्म के प्रचार एवं प्रसार के लिए अग्रसर श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर हनुमान धाम और प्राचीन श्री शिवालय मंदिर मखू गेट में भी ऐसे आयोजन चल रहे हैं।




