श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मृतकों और घायलों की सूची

अयोध्या:———-
श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से मृतकों और घायलों की सूची।
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
थाना इनायनगर के गहनागन मन्दिर से मेला देखकर वापस ट्रैक्टर टाली सवार ग्राम आछौरा निकट खड़भड़िया चौराहा पर आपस मे ओवर टेक करने के चक्कर मे अनियन्त्रित होकर ट्रैक्टर टाली बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई,जिसमे सवार लगभग 32 महिला, पुरुष, बच्चे घायल हो गए, पुलिस मौके पर पहुच कर जनता की मदद से सभी को सीएचसी अस्पताल भेजा गया, जहां पर डाक्टर ने 3 महिलाओ को मृत घोषित कर दिया 1- माधुरी पत्नी वीरेंद्र 21 वर्ष,2-लीलावती पत्नी अवधेश सिंह 52 वर्ष, 3-हुबरजी पत्नी उदई 60 वर्ष निवासीगण पोरो कला देहली बाजार थाना धनपत गंज सुल्तानपुर के थे। तथा शेष घायलों में से 16 को 1-रंजीत पुत्र मुरली 16 वर्ष,2-अनुराग पुत्र रमेश 25 वर्ष,3-रानी पत्नी श्रीराम 38 वर्ष,4-अमृत पुत्र शत्रुघ्न 27 वर्ष,5 -राम लली 58 वर्ष,6-मिथिलेश पत्नी संजय 48 वर्ष,7-गणेश पुत्र स्व रामदुलारे 45 वर्ष,8-निधि पुत्री राम उजागिर 11 वर्ष,9-अनारकली पत्नी शतुधन62 वर्ष10- अजय पुत्र राजेश 7 वर्ष,11-खुशबू पत्नी सन्तोष 45 वर्ष,12-शिला पुत्री संत राम 16 वर्ष,13-प्रभावती पत्नी स्व रमेश 44 वर्ष,14-रामा देवी पत्नी राम कल्प 54 वर्ष,15-कमला देवी पत्नी विंध्याप्रसाद 55 वर्ष,16-शिवम पुत्र अमरनाथ 10 वर्ष निवासी गन पोरो कला थाना धनपत गंज सुल्तानपुर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, वाकी 13 ब्यक्तियों बाद उपचार घर भेज दिया।
उक्त जानकारी मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी द्वारा दी गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरिद्वार: प्रकृतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच समझौता, डॉ त्यागी

Sun Jul 31 , 2022
हरिद्वार प्रक्रतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड और सीएससी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया, समझौते के मुताबिक हरिद्वार ज़िले के नागरिक रिफिल संबंधित बिल को पास के सीएससी केंद्र पर जमा करा सकते हैं, श्री मोहित भाटिया सीईओ हरिद्वार प्रक्रतिक गैस प्राइवेट लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा, […]

You May Like

advertisement