Uncategorized

डॉ. प्रणब गौतम को दिया लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : होम्योपैथिक डॉक्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन (हड़वा) व
कवि गोष्ठी आयोजन समिति, बरेली के संयुक्त तत्वावधान में हड़वा अध्यक्ष डॉ. दीपक सक्सेना के संयोजन में स्थानीय मढीनाथ स्थित दयानंद नर्सिंग होम में भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की 124 वीं जयंती पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त नवगीतकार श्री रमेश गौतम एवं विशिष्ट अतिथिगण
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. महेश ‘मधुकर’ व वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती शिवरक्षा पांडेय रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता
वरिष्ठ कवि एवं शायर रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। कार्यक्रम का संचालन प्रख्यात कवि डॉ मुकेश ‘मीत’ ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माॅं शारदे एवं भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मां शारदे की वंदना कवयित्री पूनम गंगवार ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर नवगीतकार डॉ. प्रणव गौतम को साहित्य, समाज एवं चिकित्सा के क्षेत्र में में उल्लेखनीय योगदान के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान से विभूषित किया गया उनको यह सम्मान संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपक सक्सेना ने प्रदान किया।
कवि सम्मेलन में जेपी पर अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कवि रोहित राकेश ने कहा कि –
सम्पूर्ण क्रान्ति का आवाहन कर रचा जिन्होंने इतिहास,
ऐसे थे स्वतन्त्रता सेनानी लोक नायक नारायण जय प्रकाश ।।
कवि रामकुमार कोली में अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की
जे पी नारायण हुए, पूर्ण क्रांति के दूत।
पाया भारत रत्न वे मां भारती सपूत।।
काव्य संध्या में कार्यक्रम संयोजक डॉ. दीपक सक्सेना, सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, डॉ प्रमिला सक्सेना, डॉ राजीव शर्मा, दीपक मुखर्जी दीप,डॉ अखिलेश गुप्ता, सुरेश ठाकुर, डॉ प्रणव गौतम,डॉ ऐहतिशाम, पी के दीवाना, किरन प्रजापति दिलवारी, राजबाला धैर्य, पूनम गंगवार, अनुज गंगवार एड. इंद्रदेव त्रिवेदी, अमित मनोज, आदित्य यदुवंशी, रोहित राकेश, उत्पल स्वरूप सक्सेना, प्रकाश निर्मल, रामधनी निर्मल, मनोज दीक्षित टिंकू, रामकुमार अफरोज, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, राजकुमार अग्रवाल, रामकुमार कोली, रोहित राकेश,रीतेश साहनी, आकाश कुशादा,अश्वनी कुमार तन्हा, योगेश जौहरी, एवं ए.के. सिंहा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel