बड़ा ही पावन व मंगलकारी है प्रभु का नाम : अंकित कृष्ण महाराज

बड़ा ही पावन व मंगलकारी है प्रभु का नाम : अंकित कृष्ण महाराज
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – डॉ. गोपाल चतुर्वेदी दूरभाष -9416191877
वृन्दावन : चैतन्य विहार फेस-2 स्थित गोविन्द धाम में सन्त प्रवर रामदास महाराज (अयोध्या) के पावन सानिध्य में चल रहे नव-दिवसीय दिव्य श्रीराम कथा महोत्सव के अंतर्गत व्यासपीठ से प्रख्यात कथा वाचक श्रीहरिदास अंकित कृष्ण महाराज अपनी रसमयी वाणी में समस्त भक्तों- श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान श्रीराम का चरित्र अत्यंत महिमामयी है।उनकी कथा को श्रवण कर आत्मसात करने से अपने देश व समाज का कल्याण हो सकता है। उनका नाम बड़ा ही पावन व मंगलकारी है।
उन्होंने कहा कि हर मनुष्य को अपने जीवन में श्रीराम नाम का सुमिरन अवश्य करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति के समस्त पापों व बुराइयों का नाश हो जाता है।साथ ही उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर जगद्गुरु श्रीपीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी राधाप्रसाद देवजू महाराज, प्रख्यात साहित्यकार “यूपी रत्न” डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, भागवताचार्य सुरेशचन्द्र शास्त्री, पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ, पण्डित दिनेश फलाहारी, धर्म रत्न स्वामी बलरामाचार्य महाराज, बाल कृष्ण व्यास (कांच मन्दिर), आचार्य पूर्णचंद्र कौशिक महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी राधानंद गिरि, महंत मोहिनी शरण महाराज, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, श्रीमती भारती-दीपक अग्रवाल, श्रीमती दुर्गा-प्रशान्त अग्रवाल, सौरभ राणा, श्रीमती सरोज राणा- ओमचन्द्र राणा, श्रीमती महिमा राणा- सुबोध राणा, श्रीमती निधि चौहान- अभिषेक राणा, श्रीमती सोनम-दीपक अग्रवाल, श्रीमती किरण-होमचन्द्र अग्रवाल आदि की उपस्थिति विशेष रही।




