धूमधाम से संपन्न हुआ मां भगवती शतचंडी यज्ञ महोत्सव

धूमधाम से संपन्न हुआ मां भगवती शतचंडी यज्ञ महोत्सव।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता वृंदावन – महेश्वर गुरागाई।

वृन्दावन : रतनछत्री क्षेत्र स्थित ब्रज भावना अतिथि भवन में ब्रज भावना ट्रस्ट के द्वारा चल रहे मां भगवती शतचंडी यज्ञ महोत्सव के समापन पर मां भगवती का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक श्रृंगार किया गया।साथ ही वैदिक विप्रों के द्वारा विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर पर आयोजित विद्वत संगोष्ठी में शतचंडी यज्ञ महोत्सव के संयोजक जुगल किशोर शर्मा व आचार्य विष्णु मोहन नागार्च ने कहा कि मां भगवती की आराधना करने से सभी देवता प्रसन्न हो जाते हैं।क्योंकि वे जगत जननी हैं।श्रीमद् देवीभागवत में इन्हें सर्व शक्तिमान बताया गया है।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी व भरत शर्मा ने कहा कि मां भगवती को शतचंडी महायज्ञ व जागरण अत्यधिक प्रिय है।इससे मां भगवती अत्यंत शीघ्र प्रसन्न होकर भक्तों को मनवांछित फल प्रदान करती हैं।
मथुरा वृन्दावन नगर निगम के पार्षद पंडित राधाकृष्ण पाठक व आचार्य ललित वल्लभ नागार्च ने कहा कि ब्रज भावना ट्रस्ट समाजसेवा के अलावा धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में भी अग्रणीय होकर जो सेवा कार्य कर रहा है, वह अति प्रशंसनीय है।
महोत्सव में प्रख्यात भागवताचार्य रसिया बाबा,भजन गायक बनवारी महाराज, पंडित रासबिहारी मिश्रा, रसिक वल्लभ नागार्च, तरुण मिश्रा, धर्मेन्द्र मिश्रा, कमल मिश्रा, डॉ. राधाकांत शर्मा,भजन गायक गोविंद शर्मा, सुरेशचंद्र शर्मा, महेश भारद्वाज,पार्षद शशांक शर्मा,पंडित विजय मिश्र, श्यामसुन्दर ब्रजवासी आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रात्रि को मथुरा के प्रख्यात भजन गायक वंशी भगत की जागरण मंडली के द्वारा मां भगवती का जागरण किया जाएगा।जिसमें उन्होंने माता की महिमा से ओतप्रोत भजनों का गायन कर सभी को भाव-विभोर कर दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शिक्षा सहित खेलों के क्षेत्र में केयू कर रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन : प्रोफेसर सोमनाथ

Tue May 30 , 2023
शिक्षा सहित खेलों के क्षेत्र में केयू कर रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन : प्रोफेसर सोमनाथ। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 खेलो इंडिया प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने रचा इतिहास।फाइनल मुकाबले में मैंगलोर यूनिवर्सिटी को 3-0 से हराकर केयू बनी प्रतियोगिता की चैम्पियन। कुरुक्षेत्र, […]

You May Like

Breaking News

advertisement