मध्य प्रदेश /मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोशल मीडिया की मदद से विंध्यवासियो से की दिल की बातजारी किया विंध्य के लिए घोषणा पत्र

मध्य प्रदेश /मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोशल मीडिया की मदद से विंध्यवासियो से की दिल की बात
जारी किया विंध्य के लिए घोषणा पत्र

स्टेट हेड /राहुल कुशवाहा मध्य प्रदेश..8889284934

25 हजार लोगो को रोजगार,3000 का बेरोजगारी भत्ता का किया वादा

मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से विंध्यवासियों से की दिल की बात, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार विंध्य प्रदेश पुनर्निर्माण की मांग को लेकर मुखर रहते हैं इसी के तहत आज विंध्य वासियों से दिल की बात की और अगर विंध्य का पुनर्निर्माण हो जाता है तो विंध्य प्रदेश को क्या-क्या सौगाते मिलेंगी उन्होंने जानकारी दी विंध्य प्रदेश की पार्टी और आने वाले विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज सोशल मीडिया के फेसबुक में लाइव आकर के प्रदेश की सरकार और सीएम शिवराज को घेरते हुए किसानों के बिजली की समस्या, पानी,शिक्षा गरीब रेखा के कार्ड की समस्या ,बेरोजगारी आशा कार्यकर्ता के नियमतिकरण, डॉक्टरों की हड़ताल जैसे तमाम मुद्दे पर बात की और साथ ही साथ विन्ध्य प्रदेश बनने के बाद एक तरह का घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है जहा उन्होंने 1 साल में 25 हज़ार से भी ज्यादा रोजगार के अवसर तथा मैहर चित्रकूट अमरकंटक धार्मिक कॉरिडोर रीवा – गोविंदगढ़ के आम के लिए बड़ी मंडी का निर्माण और खेल लिए युवा कल्याण विभाग से एकेडमी का निर्माण, कोल म्यूजियम ,खनिज विश्वविद्यालय और विन्ध्य के कलाकारों के लिए फिल्म सिटी, सुपारी के खिलौनों को अंतरराष्ट्रीय बाजार मुहैया कराने खजुराहो भरहुत जैसे विन्ध्य क्षेत्र के टूरिज्म को बढ़ावा देने की तमाम योजनाओं के बारे में बताया अगर यूं कहा जाए कि एक तरह से विंद जनता पार्टी का उन्होंने घोषणा पत्र जारी कर दिया है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी साथ ही विंध्यवासियो से सहयोग करने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खंडेलवाल कॉलेज के 4 छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ मिली जॉब

Wed May 3 , 2023
खंडेलवाल कॉलेज के 4 छात्रों को अच्छे पैकेज के साथ मिली जॉब दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : केसीएमटी के चार विद्यार्थियों को अच्छे पैकेज के साथ मिला जॉब खण्डेलवाल कॉलेज बरेली से पाठ्क्रम-एम.बी.ए. के चार विद्यार्थी गुलफ्शा, ऋतु भारद्वाज, राज प्रताप सिंह, समीर सक्सेना ’’फिनोफाई महाराष्ट्र’’ में चार लाख पचासहजार […]

You May Like

Breaking News

advertisement