मध्य प्रदेश/ रीवा 15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो शिकायत मत करो…’, बोले BJP सांसद जनार्दन मिश्रा

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का वीडियो सामने आया है. इसमें वह बता रहे हैं कि लोग उनसे सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत करते हैं.

मध्य प्रदेश से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह भ्रष्टाचार पर बात कर रहे हैं. वह कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कह रहे हैं कि अगर सरपंच 15 लाख रुपये तक का भ्रष्टाचार करता है तो वे उसकी शिकायत लेकर उनके पास ना जाएं, हां इससे ऊपर की रकम के घोटाले पर बात हो सकती है.भारतीय जनता पार्टी से सांसद जनार्दन मिश्रा का यह वीडियो रीवा के किसी कार्यक्रम का है. यहीं से मिश्रा सांसद हैं. वायरल वीडियो में MP जनार्दन मिश्रा कहते हैं, ‘लोग सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं. मैं उनसे मजाक में कहता हूं कि उसने (सरपंच) 15 लाख तक का भ्रष्टाचार किया है तो भइया हमसे बात ना करो. 15 लाख से आगे अगर वो कर रहा है तो यह भ्रष्टाचार है.’ जनार्दन मिश्रा यहीं नहीं रुकते. वह आगे अपने बयान को सही साबित करने के लिए तर्क भी देते हैं. इसमें मिश्रा कहते हैं कि 7 लाख तो उसने (सरपंच) पिछले चुनाव में खर्च किए. 7 लाख अगले चुनाव में लग जाएंगे. महंगाई बढ़ी तो एक लाख और जोड़ लो.बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं जनार्दन मिश्रा
जनार्दन मिश्रा पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने कहा था कि पीएम आवास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी में से निकलते हैं. उन्होंने आगे कहा था कि जब तक मोदी की दाढ़ी रहेगी, आवास मिलता रहेगा. इससे पहले साल 2019 में मिश्रा ने पुलिस वालों पर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसमें कहा था कि अगर कांग्रेस या पुलिस का कोई व्यक्ति किसानों से वसूली करने आएगा तो उसका हाथ तोड़ देंगे. उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार देंगे.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेरठ:रोहटा रोड पर लगातार लग रहा है जाम

Tue Dec 28 , 2021
मेरठरोहटा रोड पर लगातार लग रहा है जामवी वी न्यूज़ वैशवारा से काजल सैनी संवाददाता रोहटा रोड पर लगातार जाम लगता रहता है क्योंकि यहां पर सड़क के दोनों और चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है सड़क पर ही सामग्री पड़ी हुई है इसलिए ज्यादा परेशानी नजर आ रही हैं […]

You May Like

advertisement