महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज एवं महंत बंशी पुरी ने विश्व विख्यात विज्ञानिक प्रो. डा. के. आर अनेजा द्वारा लिखित पुस्तक का किया विमोचन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

संत समाज के साथ एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने किया प्रो. अनेजा को सम्मानित।

कुरुक्षेत्र : प्रोफेसर के.आर. अनेजा द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन, पूर्व प्रोफेसर और अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र, महंत परभतपुरी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह के अवसर पर न्यू एज इंटरनेशनल पब्लिशर्स, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित “ए टेक्स्टबुक ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी” (तीसरा संस्करण). स्कूल, कुरूक्षेत्र में शनिवार 30 मार्च, 2024 को श्री श्री महामण्डलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज एवं महंत बंशी पुरी द्वारा आयोजित
डॉ. वैशाली शर्मा आईएएस, एडीसी कुरूक्षेत्र,रोहताश वर्मा, डीईओ कुरुक्षेत्र, तरसेम मंगला, गौरव बंसल, षडदर्शन साधुसमाज के अध्यक्ष परमहंस संत ज्ञानेश्वर , कोषाध्यक्ष महंत महेश मुनि, संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, स्वामी लक्ष्मी नारायण पुरी , महंत चमन गिरि ,महंत अभय गिरि इत्यादि संत एवं राष्ट्र के उभरते निर्माता शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों की उपस्थिति में भजन राठौड़। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पुस्तक का विमोचन स्वयं (श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 स्वामी विद्यागिरि जी महाराज) द्वारा किया जा रहा है, जिन्हें लेखकों द्वारा उनके आशीर्वाद और समाज के कल्याण के लिए उनके समर्पण के लिए प्रेमी छात्राओं की उपस्थिति में समर्पित किया गया है। यानी नारी शक्ति संस्थान एक ऐसी संस्था द्वारा चलाया जा रहा है जो मानवता के लिए अद्भुत काम कर रही है।
21वीं सदी सूक्ष्म जीव विज्ञान के लिए एक रोमांचक समय है, खासकर कोविड-19 महामारी के बाद। हम तेजी से जागरूक हो रहे हैं कि सूक्ष्मजीव जीवमंडल का आधार हैं और कई मायनों में हमारे सभी जीवन के लिए प्रासंगिक हैं। पुस्तक “ए टेक्स्टबुक ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी” का तीसरा संस्करण मानव रोगों के रोगाणुओं- मौलिक, व्यावहारिक और प्रेरक एजेंटों के सभी पहलुओं की नवीनतम जानकारी प्रदान करता है। यह पुस्तक स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर विविध पृष्ठभूमि के पाठकों के लिए समझने योग्य सरल भाषा में अच्छी तरह से डिजाइन और अच्छी तरह से लिखी गई है, और आईसीएआर, यूजीसी और सीएसआईआर नेट परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में काम करेगी। पुस्तक तीन खंडों में विभाजित है: बेसिक, एप्लाइड और मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी। इस पाठ्यपुस्तक के प्राथमिक उद्देश्य हैं: पाठक को सूक्ष्म जीव विज्ञान की प्रासंगिकता और उत्साह में शामिल करना, इस ग्रह पर हमारे अस्तित्व के लिए पोषक तत्वों के चक्रण में प्राकृतिक भूमिका को समझने और उसकी सराहना करने में मदद करना, सूक्ष्मजीवों की संरचना और कार्यों को समझना और उनका निर्माण जारी रखना। ज्ञान और विषय सामग्री की आपूर्ति करने की क्षमता को सुविधाजनक बनाना और उन कौशलों को प्रोत्साहित करना जो पाठक को विषय में आजीवन सीखने वाला बनाते हैं। यह प्रयास जैविक विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, नर्सिंग और चिकित्सा विज्ञान, कृषि सूक्ष्म जीव विज्ञान, गृह विज्ञान, खाद्य और पोषण, पर्यावरण विज्ञान और नैदानिक सहित विभिन्न विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी होगा। सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रयोगशालाएँ।
वरिष्ठ लेखक, प्रोफेसर (डॉ.) के.आर. अनेजा, पूर्व प्रोफेसर और अध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र, पूर्व अध्यक्ष, इंडियन माइकोलॉजिकल सोसायटी के 2022 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डी और शिक्षक चयन के लिए चांसलर/गवर्नर द्वारा नामित हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला। वह वर्तमान में अनुसंधान सलाहकार समिति (आरएसी) आईसीएआर-डीडब्ल्यूआर, जबलपुर के सदस्य और आईसीएफआरई, देहरादून के परियोजना विशेषज्ञ समूह के विशेषज्ञ सदस्य हैं। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी (सामान्य, भोजन, कृषि, स्वास्थ्य देखभाल), माइकोलॉजी, जैव रसायन के विभिन्न क्षेत्रों में 16 पुस्तकें लिखी हैं (11 लिखी हैं, 3 और 2 मैनुअल संपादित किए हैं), और 177 शोध पत्र/समीक्षा/पुस्तक अध्याय अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित किए हैं। और जैव प्रौद्योगिकी. इस पुस्तक के सह-लेखक डॉ. विभा भारद्वाज (निदेशक नगर पालिका, यूएई), डॉ. रमन अनेजा (डेंटल सर्जन, डिवाइन डेंटल क्लिनिक, केकेआर) और डॉ. आशीष अनेजा (प्रशासक एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, यूएचसी, केयूके) हैं।
मंच पर बैठे सभी गणमान्य व्यक्तियों और समारोह में उपस्थित अन्य लोगों ने मानव जीवन में सूक्ष्मजीवों के महत्व को जानने में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए सूक्ष्मजीवों के सभी पहलुओं को अच्छे तरीके से कवर करने वाली एक अद्भुत पुस्तक लिखने के लिए सभी लेखकों की सराहना की और बधाई दी।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Sun Mar 31 , 2024
थाना- जीयनपुरअवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तारगिरफ्तारी का विवरण- दिनांक- 30/03/2024 को व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान रजादेपुर मोड से पहले नहर पुलिया के पास से अभियुक्त शिवा उपाध्याय पुत्र दीनदयाल उपाध्याय निवासी एकवनडाड थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र करीब उम्र 19वर्ष को एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement