जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पूरी ने युवाओं एवं मतदाताओं को किया जागरूक

जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पूरी ने युवाओं एवं मतदाताओं को किया जागरूक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के बाद गांवों में जनसम्पर्क तेज।
 
कुरुक्षेत्र, 31 अक्तूबर : जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पूरी ने त्योहारों के उपरांत जागरूकता अभियान एवं सत्संग कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को कुरुक्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। महंत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के बाद कुरुक्षेत्र के सभी गांवों में जाकर लोगों से व्यक्तिगत तौर पर मिल रहे हैं। महंत राजेंद्र पूरी ने कुरुक्षेत्र एवं प्रदेश वासियों को अपना एक संदेश देते हुए कहा कि हरियाणा में जिला परिषद, ब्लॉक समिति, पंचायत, पंच के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही है। यह चुनाव प्रदेश की राजनीति की नींव होते हैं। त्योहारों की तरह चुनाव भी लोकतंत्र में चुनाव भी त्योहार ही हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से और युवा वर्ग से अपील की है कि मतदाता जात-पात व भाईचारे से ऊपर उठ कर मतदान करें। अपने क्षेत्र और गांव की भलाई व विकास के लिए योग्य, सभ्य एवं शिक्षित उम्मीदवार को ही वोट दें। उस उम्मीदवार को अपना वोट देना बेहतर रहेगा जो आपकी सोच पर खरा उतरता हो। ऐसे उम्मीदवार को वोट दें जो आपके सुख-दुख में काम आए और गांव व समाज की बेहतरी के बारे में सोचता है। महंत ने कहा कि मतदाता किसी लालच या बहकावे में आकर मतदान न करें। मतदाता गांव की भलाई व विकास को ध्यान में रख कर मतदान करें। मतदान से पहले उम्मीदवार की पृष्ठभूमि को भी जानें। जो उम्मीदवार गांव की प्रगति, उन्नति व भाईचारा कायम करने की सोच रखता है, उसके पक्ष में मतदान करना ही बेहतर होगा। इस अवसर पर महंत के साथ राज कुमार पांचाल, राम पाल, राजेश, स्वर्ण सिंह शेंटी, अक्षय राठी व अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे।
जग ज्योति दरबार के महंत राजेंद्र पूरी ग्रामीण परिवार के साथ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय एकता दिवस पर डेरा रामनगर में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत

Tue Nov 1 , 2022
राष्ट्रीय एकता दिवस पर डेरा रामनगर में सर्वसम्मति से चुनी गई पंचायत। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 31 अक्टूबर : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस को चरितार्थ करते हुए डेरा रामनगर गांव ने मिसाल बनाई है। इस गांव में सर्वसम्मति से […]

You May Like

advertisement