महाराष्ट्र:कुमारी संजना को शॉल, श्रीफल, प्रशंसा पत्र ,स्मृति चिन्ह तथा ₹ 5000/- की नगद राशि देकर किया सम्मानित

महाराष्ट्र संवाददाता
वीवी न्यूज़ वैशवारा अरुण* उपाध्याय मुंबई*
बोईसर-पालघर पत्रकार संघ(रजि.) द्वारा मनाई गई दर्पणकार आचार्य बालशास्त्री जांभेकर की जयंती

पत्रकार संघ ने कु. संजना जेठू राव को विशेष जीवनदायिनी पुरस्कार से सम्मानित किया

पालघर। महाराष्ट्र के मराठी पत्रकारिता के जनक ‘दर्पणकार’ आचार्य स्व. बालशास्त्री जांभेकर की जयंती 6 जनवरी 2022 को कोरोना नियमों का पालन करते हुए टीमा हॉल, पानी टंकी, नवापुर रोड, बोईसर में मनाई गई। इस अवसर पर पत्रकार संघ की तरफ से विक्रमगढ़ (तलावली) निवासिनी 16 वर्षीय कु. संजना जेठू राव को मान्यवरों के शुभ हाथों से “विशेष जीवनदायिनी पुरस्कार-2021 ” देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि कुमारी संजना ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसके समक्ष ही पानी भरने आई एक 9 वर्षीय लड़की को कुँए में गिरने के बाद डूबने से बचाया था, इसलिए बोईसर-पालघर पत्रकार संघ की ओर से कुमारी संजना को शॉल, श्रीफल, प्रशंसा पत्र ,स्मृति चिन्ह तथा ₹ 5000/- की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सीटीईएस स्कूल की छात्राओं की ओर से लेजिम के माध्यम से मान्यवरों का स्वागत करते हुए की गई। इसके पश्चात मान्यवरों द्वारा बाल शास्त्री जांभेकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करते हुए नमन किया। तत्पश्चात सीटीईएस छात्राओं की ओर से ईश वंदना की गई। इसके पश्चात सभी मान्यवरों का पुष्प गुच्छ,पेन,फेस मास्क व पेड देकर स्वागत किया गया। संघ के महासचिव मोहन मात्रे ने प्रास्ताविक भाषण देते हुए बाल शास्त्री जांभेकर की जीवनी पर प्रकाश डाला। सचिव निलेश नगरकर ने बोईसर पालघर पत्रकार संघ की ओर से पिछले कई वर्षों से किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी। उसके पश्चात प्रोफेसर संजय घरत ने सत्कार मूर्ति कु. संजना जेठू राव के अतुलनीय कार्य के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद,पूर्व केबिनेट मंत्री कामगार, वक्फ व स्मॉल पोर्ट्स,महाराष्ट्र श्री. हुसैन दलवई तथा विशेष अतिथि रफीक घाची ,एम. के .जूनियर कॉलेज के प्राध्यापक संजय घरत, कोकुयो केम्लिन लिमिटेड के महा व्यवस्थापक(HR) अजीत राणे, जेएसडब्ल्यू के उपमहा व्यवस्थापक(HR व Abmin) गिरीश विघे, कांग्रेस नेता पराग पष्टे, पुलिस उपनिरीक्षक संदीप पाटिल ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कुमारी संजना जेठू राव की प्रशंसा की व सभी ने कुमारी संजना के मनोबल को बढ़ाते हुए उसकी शिक्षा को पूरा करने में मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अग्निशमन दल के अधिकारी अंबोरे, शिव शंकर तिवारी, प्रो.प्रकाश सोनावणे, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाटिल,कार्याध्यक्ष रूफी भूरे , उत्तर क्षेत्रीय संस्था के अध्यक्ष अरविंद सिंह क्षत्रिय, हनुमान सिंह, संपादिका माधुरी विष्णु गोवलकर,वरिष्ठ पत्रकार अजहर भाई शेख, पंकज राऊत, विठोबा मराठे, प्रवीण पाटील, ज्ञानेश्वर रामोशी, नंदन मिश्रा, प्रमोद तिवारी, दीपक उपाध्याय, विजय बोपर्डिकर, भूपनारायण शुक्ला, प्रमोद गजभिये, मंगेश नगरकर, राजू राउल, ओमप्रकाश द्विवेदी, दीपक निराला, अजीत सिंह, अरुण उपाध्याय
कांग्रेस के राम नरेश यादव, राधा कृष्ण मन्दिर सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीदत्त पोखरियाल, कपिलदेव मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, समाजसेविका सपना प्रभु, संगीता शाह, शेरबानो शेख, रुचिता सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन पदवीधर शिक्षिका अमृता सावे ने किया तथा बोईसर पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिये सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: अज्ञात शव बरामद हुआ,

Fri Jan 7 , 2022
स्लग । अज्ञात शव मिला । रिपोर्टर । ज़फर अली।लॉकेशन लालकुआं एकर । लालकुआं मैं सोयाबीन फैक्ट्री के नजदीक एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है मौके पर पहुंची लाल को पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में […]

You May Like

advertisement