भगवान श्रीराम के जीवन से मनुष्य को प्रेरणा लेनी चाहिएः प्रो. सोमनाथ सचदेवा

भगवान श्रीराम के जीवन से मनुष्य को प्रेरणा लेनी चाहिएः प्रो. सोमनाथ सचदेवा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877

केयू परिसर में 1001 दीप जलाकर मनाई गई श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की दीपावली।

कुरुक्षेत्र, 22 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग की ओर से अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सोमवार को सांयकाल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अगुवाई में विश्वविद्यालय परिसर में सभी चौराहों 1001 दीप जलाकर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की दीपावली मनाई गई। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. ममता सचदेवा तथा कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा सहित शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने कुलपति निवास से चलकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय परिसर के सभी चौराहों दीप प्रज्ज्वलित कर श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की दीपावली मनाई। इस पावन अवसर पर केयू के द्वितीय एवं तृतीय द्वार को लाईटिंग से सजाया गया।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि पांच सौ वर्षों से हमारी पीढ़ियों के संघर्ष के बाद आज यह शुभ दिन आया है जब भगवान श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हुई है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से मनुष्य को प्रेरणा लेनी चाहिए। वनवास के दौरान जीवन की कठिन परिस्थितियों एवं चुनौतियों का भगवान श्रीराम ने धैर्यपूर्वक सामना करते हुए अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन किया।
इस अवसर पर डॉ. ममता सचदेवा, कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. एआर चौधरी, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. अनिल गुप्ता, प्रो. महासिंह पूनिया, डॉ. आनन्द कुमार, कुलपति के ओएसडी पवन रोहिल्ला, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, संत कुमार सहित शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दीपोत्सव में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जय सियाराम के जयकारों से गुंजी शहर की गलियां

Tue Jan 23 , 2024
जय सियाराम के जयकारों से गुंजी शहर की गलियां गीता भवन मंदिर आजाद नगर में भी रहा श्री राम भक्तों का जमावड़ा। फ़िरोज़पुर 22 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर स्थापना के उपलक्ष्य में अमृतवेला प्रभात वैलफेयर सोसाइटी की तरफ से विशाल प्रभात फेरी […]

You May Like

advertisement