Uncategorized

मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा श्रावण मास/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत हिन्दू संगठनों के साथ मीटिंग कर सहयोग और कार्य योजना की गई तैयार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा अपने कार्यालय पर समस्त हिन्दु संगठनों के साथ मीटिंग कर श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा एवं अन्य धार्मिक आयोजनों को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार की है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें कांवड़ यात्रा व अन्य आगामी त्योहारों के दौरान सकारात्मक सहयोग और समन्वय पर बल दिया गया है।
हिन्दू संगठनों के साथ सहयोग द्वारा हिन्दू संगठनों से कांवड़ यात्रा के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। तथा संगठनों से प्राप्त सुझावों को कार्य योजना में शामिल किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए पुलिस इन्फोलाइन नंबर (0581-2990445 से 2990450) मार्गों पर प्रदर्शित किए गए हैं। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की गई है।
बरेली पुलिस कांवड़ यात्रा और श्रावण मास के आयोजनों को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। हिन्दू संगठनों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान किया जाएगा। पुलिस प्रशासन सभी हितधारकों से अपील करता है कि वे शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में अपना योगदान दें। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए बरेली पुलिस के आधिकारिक हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।
मीटिंग में आशु अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद, अरूण जिलाध्यक्ष हिन्दु जागरण मंच, दुर्गेश गुप्ता महानगर अध्यक्ष हिन्दु जागरण मंच, केवलानन्द गौड़ महानगर अध्यक्ष बजरंग दल, श्री पंकज पाठक हिन्दु महासभा, देव दत्त शर्मा जिलाध्यक्ष हनुमान दल, शिवेन्द्र सिंह हिन्दु युवा वाहिनीं एवं साथ में लगभग 30 अन्य पदाधिकारी और विभिन्न हिन्दु संगठनों ने भाग लिया।संपर्क:- बरेली पुलिस इन्फोलाइन नंबर कंट्रोल रूम: 0581-2990445, 2990446, 2990447, 2990448, 2990449, 2990450
एक्स ( ट्विटर) :- @bareillypolice

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel