बिहार: वैशाली जिले के महुआ में बढ़ते अपराध के खिलाफ बहुजन एकता मोर्चा का जबरदस्त आक्रोश मार्च

वैशाली जिले के महुआ में बढ़ते अपराध के खिलाफ बहुजन एकता मोर्चा का जबरदस्त आक्रोश मार्च

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध, हत्या और भ्रष्टाचार को रोक पाने में अक्षम महुआ पुलिस प्रशासन के खिलाफ बहुजन एकता मोर्चा ने जबरदस्त आक्रोश मार्च निकाला।आक्रोश मार्च में शामिल सदस्यों ने महुआ थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध और लगातार हो रही हत्या को लेकर
महुआ थाना गेट के सामने 30 मिनट तक प्रशासन के खिलाफ संवैधानिक तरीके से पुलिस प्रशासन का विरोध किया एवं पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम भी दिया कि यदि जल्द से जल्द महुआ थाना क्षेत्र में अपराध पर काबू नहीं पाया गया तो बहुजन एकता मोर्चा के तरफ से अग्र आन्दोलन किया जायेगा। मोर्चा के सदस्यों ने एक स्वर में स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि क्षेत्र में अपराध का स्तर काफी बढ़ चुका है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी है। अपराधी बड़े आराम से हत्या कर फरार हो जाते है। महीनो बीत जानें के बावजूद इन हत्याकांड का खुलासा नहीं किया जाता है। सदस्यों का कहना था कि यदि पुलिस सख्ती से अपना काम करती तो अपराधियो के हौसले इतने नहीं बढते।आकोश मार्च का नेतृत्व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शशि भारती ने किया।इसमें मुख्य रूप से जित्तू राहतान,पवन यादव,विपीन बिहारी,मनोरंजन सिंह,कुंदन यादव,पंकज पासवान,रंजन दास, विजय कुशवाहा समेत मोर्चा के सैकड़ों सदस्य इस आक्रोश मार्च में शामिल थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: पीपल के पेड़ में दिखी भगवान गणेश की आकृति , लोगों की लगी भीड़ , की पूजा , आरती

Sun May 15 , 2022
पीपल के पेड़ में दिखी भगवान गणेश की आकृति , लोगों की लगी भीड़ , की पूजा , आरती कन्नौज । जनपद कन्नौज क्षेत्र के खडिनी स्थित वनखन्डेश्वर मंदिर में सुबह पूजा करने गये कस्बे के लोगों को मंदिर के पास पीपल के वृक्ष की जड़ में भगवान गणेश की […]

You May Like

advertisement