मेंहनगर आजमगढ़: विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू

मेंहनगर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार को दोपहर 11:30 बजे विद्युत आपूर्ति के कारण शार्ट सर्किट होने से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई,चल रहे तेज पछुंवा हवाओं के चलते आग बेकाबू होती उसके पहले ही सैकड़ों ग्रामीणों ने सूझ बूझ और मशक्कत से आग पर काबू पाया।तब तक दो किसानों के लगभग दो विघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।सूचना पर घंटों बाद पहुंची फायर ब्रिगेड टीम को देर से पहुंचने पर ग्रामीणों के कोप भाजन को झेलना पड़ा,और बैरंग लौटना पड़ा। वहीं गांव के जनार्दन सिंह गौतम का खेत 5 विघा क्षेत्रफल है जिसे श्री सिंह ने बटाईदार विपुल मौर्य को दिया , जिसमें डेढ़ विघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई, वहीं दुसरे किसान दुर्गा प्रसाद सिंह का खेत है, जिन्होंने बटाईदार ओमप्रकाश मौर्य को बटाई पर दिया है, जिसमें लगभग एक विघे गेंहू की फसल जली है। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम के लेखपाल राजेश मौर्य ने घटना की जानकारी एसडीएम मेंहनगर रामानुजन शुक्ला को देते हुए , नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रेषित की है। वहीं घटना के बाबत एसडीएम ने रिपोर्ट को जिला प्रशासन को देने की बात कही है।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आखिर क्यों यूपी पुलिस का सिपाही ने बताया मुख्तार अंसारी को शेर,सियासत की गलियारों में माची

Mon Apr 1 , 2024
आखिर क्यों यूपी पुलिस का सिपाही ने बताया मुख्तार अंसारी को शेर,सियासत की गलियारों में माची——- व्हाट्सएप पर मुख्तार अंसारी से जुड़ा आपत्तिजनक स्टेटस पोस्ट करने के आरोप में यूपी पुलिस के एक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। विभाग ने कांस्टेबल को निलंबित करने के लिए चुनाव आयोग […]

You May Like

Breaking News

advertisement