मेहनगर आज़मगढ़ : अस्टिटेंट लेबर कमिश्नर सेंट्रल के पद पर चयनित बेटे का पहली बार घर पंहुचने पर जोरदार हुआ स्वागत

अस्टिटेंट लेबर कमिश्नर सेंट्रल के पद पर चयनित बेटे का पहली बार घर पंहुचने पर जोरदार हुआ स्वागत

मेंहनगर (आजमगढ़) स्थानीय कस्बे के वार्ड नंबर 10 हरिवंश नगर निवासी आदित्य बर्नवाल पुत्र राजू ने 21 मार्च 2024 को संघ लोकसेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अन्तर्गत असिस्टेंट लेबर कमिश्नर सेंट्रल के पद पर चयनित होने के बाद रविवार को देर शाम महाराष्ट्र से घर प्रथम आगमन पर माता श्रीमती प्रीति बर्नवाल और घर की महिलाओं ने आदित्य का पहले आरती उतार माल्यार्पण कर बेटे का मुंह मीठा कराया।इस अवसर पर आदित्य की 85 वर्षीय बुढ़ी दादी श्रीमती मालती ने आदित्य को कुलदीपक बताते हुए बलैयां ली।इस मौके पर बड़े पिता अनिल,संजय, अभिमन्यु बर्नवाल ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। वहीं पिता राजू ने उपस्थित लोगों का मुंह मीठा कराते हुए आशिर्वाद लिया। वहीं कस्बे में आदित्य के इस कामयाबी पर परिवार सहित कस्बे में हर्ष का माहौल है। आदित्य की प्रारंभिक शिक्षा मेंहनगर कस्बे से तो इंटर मिडिएट चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल आजमगढ़ से हुई, स्नातक बीएचयू वाराणसी से तो एलएलबी डीयू से पूर्ण करके वर्तमान में आदित्य संघ लोकसेवा आयोग के परिक्षा की तैयारी में लगे थे। उन्होंने इस सफलता का श्रेय परिवार के साथ ही गुरुजनों को दिया है।उधर बेटे की इस सफलता पर बड़े पिता अनिल बर्नवाल, संजय और अभिमन्यु बर्नवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।इस मौके पर कस्बे के सुनील कुमार सिंह, अंजनी सिंह, सेवा निवृत्त अध्यापक शिव शंकर सिंह,राम मूरत यादव, अतुल पाण्डेय, सुधीर राय बब्बू आदि उपस्थित रहे।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिव्या ज्योति जागृती संस्थान द्वारा आज से 6 अप्रैल तक श्री राम कथा का किया जा रहा भव्य आयोजन

Sun Mar 31 , 2024
फिरोजपुर 31 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}= दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा श्री हरकिशन गार्डन,एफ एफ रोड जलालाबाद में 31 मार्च से 6 अप्रैल तक श्री‌ राम‌ कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसका समय प्रतिदिन सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। कथा के […]

You May Like

Breaking News

advertisement