अमृत वेला संस्था सदस्यों ने श्री लोकेश तलवाड़ जी की 33वीं विवाह की वर्षगांठ भजन सत्संग कर मनाई
अमृत वेला संस्था सदस्यों ने श्री लोकेश तलवाड़ जी की 33वीं विवाह की वर्षगांठ भजन सत्संग कर मनाई
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, बज़ार राम सूखदास मे हुआ भजन सत्संग
(पंजाब)फिरोजपुर 26 जनवरी {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर, बाजार रामसुख दास मे 1 बजे अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्य व मन्दिर कमेटी सदस्यों एकत्रित हो बड़ी सादगी से श्री लोकेश तलवाड़ जी की 33 वी विवाह की वर्षगांठ मनाई, सर्वप्रथम भजन कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया उसके बाद श्री लोकेश तलवाड़ व धर्मपत्नी अरुणा तलवाड़ ने मन्दिर मे प्रभु समक्ष एक दूसरे को माला पहनाई आए सभी सदस्यों ने फूल बरसाए गाकर तलवाड़ दमप्ति को बधाई दी मुख्य पुजारी सत्यदेव भारद्वाज जी ने दोनों के लिए मंगलमय कामना करते प्रभु समक्ष प्राथना करी व आशीर्वाद दिया, उपस्थित – पुजारी सत्यदेव भारद्वाज,राजेश सचदेवा, कुलवंतराय सलूजा, गुलशन चावला, महंत शिवराम, संजीव हांडा, परषोतम चावला, सुनीलजीत( सनी जंडियाल )मनोज गखड़,दीपक जोशी, राजेश बजाज,व अधिक संख्या मे मातृशक्ति विशेष सचिन नारंग, पण्डित राजेश वासुदेवा उपस्थित थे।