अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने नवरात्रों में माँ ब्रहम्मचारणी का किया गुणगान

अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने नवरात्रों में माँ ब्रहम्मचारणी का किया गुणगान
अमृतवेला प्रभात सोसाइटी ने महंत नारायण दास पाली का जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया।
फिरोजपुर 24 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर बाजार राम सुख दास में प्रथम नवरात्रि में अमृत वेला प्रभात सदस्यों ने माँ ब्राह्मचारणी का गुणगान किया, सभी नगर निवासियों ने भाग लिया। महान नारायण दास पाली, जगदीश मक्कड़, भुवन जोशी, हरिओम शर्मा, राजू, और मातृशक्ति ने महामाई की सुन्दर भेटों/भजनों का गुणगान किया। इस अवसर पर पंडित सत्यदेव भारद्वाज ने कहा माता ब्रह्मचारिणी हिमालय और देवी मैना की पुत्री हैं, जिन्होंने नारद मुनि के कहने पर भगवान शंकर की कठिन तपस्या की थी और इसके प्रभाव से ही उन्होंने भोलेनाथ को पति के रूप में प्राप्त किया था। इसके साथ ही कठिन तपस्या के कारण इन्हें तपश्चारिणी अर्थात् ब्रह्मचारिणी नाम से जाना जाता है। पंडित जी ने आगे कहा कि मां ब्रह्मचारिणी शक्ति की मूलरूपा हैं और देवी पार्वती का स्वरूप मानी जाती हैं। ब्रह्मचारिणी मां तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की प्रतीक है और कल्याण का प्रतीक है। इस अवसर पर अमृतवेला प्रभात सोसाइटी द्वारा महंत नारायण दास पाली का जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया गया। हरि ओम शर्मा ने जन्मदिन का बधाई गीत गा कर महंत नारायण दास पाली को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रदीप चानना, निर्मलजीत अरोड़ा, संजीव नरूला, संजीव हांडा, हरीश बेरी, राजू ओबेरॉय, मनिंदर सिंह, ज्योति चानना, सुनीता कटारिया, राधिका पूजा हांडा, गीता बबूता, संगीता चावला, वीनू अरोड़ा, रजनी, प्रीति, नीलम रानी, प्रिया, कल्पना भारद्वाज, मन्नत, ऐलिश, भूमिका, सीमा धवन, कंजक भवानी प्रभजोत कौर और अधिक संख्या में बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया।