ग्राम प्रधान द्वारा फर्जी भुगतान को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ। जनपद आजमगढ के ग्राम पंचायत जमालपुर काजी के निवासी दिलीप मौर्य राजकुमार चौबे, प्रमोद दिनेश यादव रामबचन, ओमप्रकाश गुप्ता संकठा आदि दर्जनों
ग्रामीणों ने वर्तमान महिला ग्राम प्रधान सुमन पत्नी विजय कुमार पर फर्जी तरिके से भुगतान कराने का आरोप लगाते हुए कहां कि ग्राम प्रधान द्वारा बिना हैन्ड पम्प इट्रीक लाईट आर सी सी व पक्की नाली का कार्य कराये बिना कराये ही कार्यों के नाम पर फर्जी ढंग से भुगतान करा लिया गया हैं। ग्राम प्रधान के द्वारा ग्राम निधि से बिना कार्य कराये ही लगभग 21.11.228 / (इक्कीस लाख ग्यारह हजार दो सौ अट्टाइस रुपये) का फर्जी फर्म के नाम से भुगतान करा लिया गया है शिकायत कर्ताओ ने निम्न बिन्दुओं के शिकायत की जांच हेतु जनपदीय स्तरीय टीम गठित करने की की मांग की हैं, तथा
दोषी पाये जाने पर ग्राम प्रधान के विरुद्ध पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 95 (1) व सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की हैं।