Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर

मंत्री श्री केदार कश्यप ने करोड़ों के कार्यों से दी सौगात कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और सुशासन पर विशेष जोर

जगदलपुर, 04 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय सघन दौरे में क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और महत्वपूर्ण घोषणाओं, भूमिपूजन व लोकार्पण के माध्यम से स्थानीय बुनियादी ढांचे और जन सुविधाओं में बड़े सुधार की नींव रखी। उन्होंने करंदोला, गुमगा और नगरी में आयोजित कार्यक्रमों में 7 करोड़ 82 लाख रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगातें दीं।
दिन की शुरुआत ग्राम पंचायत करन्दोला में हुई, जहाँ मंत्री श्री कश्यप ने कुल 4 करोड़ 08 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर सबसे प्रमुख कार्य करन्दोला चैरा स्कूल से कुम्हली तक 3.50 किमी लम्बी पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण का भूमिपूजन रहा, जो इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा। इसके अतिरिक्त, शिक्षा और सामाजिक कार्यों को बल देते हुए 21 लाख 59 हजार रुपए की लागत के उच्च प्राथमिक शाला करन्दोला के नवीन भवन और 24 लाख 70 हजार की लागत के महतारी सदन भवन का लोकार्पण भी किया गया।
इसके पश्चात मंत्री श्री कश्यप ग्राम पंचायत गुमगा पहुँचे, जहाँ उन्होंने कुल 2 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों की सौगात दी। यहाँ कुंगारपाल से गुमगा मार्ग पर 2.50 किमी पुल-पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। साथ ही 9 लाख 60 हजार रुपए की लागत से 300 मीटर नयापारा चैक से जुलाल घर तक सीसी सड़क निर्माण और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 12 लाख 40 हजार रुपए की लागत के उचित मूल्य की दुकान का निर्माण भी घोषित किया गया।
 मंत्री श्री कश्यप ने नगरी का दौरा किया और कुल 54.00 लाख रुपए के दो महत्वपूर्ण जनसुविधा केंद्रित कार्यों की घोषणा की। इसमें सबसे महत्वपूर्ण ग्राम पंचायत नगरी में 20 लाख रुपए की लागत से पंचायत भवन निर्माण कार्य सह कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण शामिल है, जो ग्रामीणों को एक ही स्थान पर कई सुविधाएँ देगा। वहीं, स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ग्राम पंचायत गोलावण्ड़ में 34 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण स्वीकृत किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके घर के पास ही मिल सकेंगी। मंत्री श्री कश्यप ने विश्वास व्यक्त किया कि ये विकास कार्य क्षेत्र की तस्वीर बदलेंगे और लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सहायक होंगे।
श्री कश्यप ने अपने उद्बोधन में विकास कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा किष्आज करन्दोला और गुमगा में जिन सड़कों का भूमिपूजन हुआ है, वह केवल डामर और गिट्टी का काम नहीं है। ये सड़कें क्षेत्र की जीवनरेखा बनेंगी। करन्दोला चैरा स्कूल से कुम्हली तक की 3.50 किमी लम्बी पुल-पुलिया सहित सड़क हो या कुंगारपाल से गुमगा मार्ग पर 2.50 किमी का निर्माण, ये हमारी बेहतर कनेक्टिविटी के संकल्प को दर्शाते हैं। अब हमारे किसानों को अपनी उपज मंडी तक पहुँचाने में आसानी होगी और हमारे बच्चों के लिए स्कूल तक पहुँचना सुरक्षित होगा। उ.प्र. शाला करन्दोला के नवीन भवन और महतारी सदन का लोकार्पण यह साबित करता है कि हमारी सरकार के लिए शिक्षा और सामाजिक उत्थान सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मंत्री ने नगरी में घोषित कार्यों का उल्लेख करते हुए सुशासन और अंतिम छोर तक सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करने पर जोर दिया और कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सरकार की सुविधाएं हर नागरिक के दरवाजे तक पहुँचे। नगरी में बनने वाला पंचायत भवन सह कॉमन सर्विस सेंटर इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। अब ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और डिजिटल सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह एक ही स्थान पर सारी सुविधाएँ देगा। वहीं, गोलावण्ड़ में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति इस बात की गारंटी है कि अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लोगों को शहर की ओर नहीं भागना पड़ेगा। स्वास्थ्य सुविधाएँ उनके घर के पास ही उपलब्ध होंगी। यही सुशासन का असली अर्थ है।ष्
अपने भाषण के अंत में, मंत्री श्री कश्यप ने इन विकास कार्यों की सफलता के लिए जनता की भागीदारी को आवश्यक बताया और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। हम हर वो कदम उठाएँगे जिससे हमारे वनवासी बंधुओं, किसानों और युवाओं का जीवन स्तर ऊपर उठे। यह विकास का कारवाँ नहीं रुकेगा।
लोकार्पण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष बघेल, जिला पंचायत सदस्य श्री निर्देश दिवान सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel