बरेली: यूनिसेफ के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से प्रशिक्षित होंगे जिले के एमआईएस कोऑर्डिनेटर कंप्यूटर ऑपरेटर

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : यूनिसेफ के तकनीकी एवं वित्तीय सहयोग से प्रदेश के समस्त ब्लॉक एमआईएस कोऑर्डिनेटर के दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि ब्लॉक संसाधन केंद्र स्तर पर जो भी कंप्यूटर ऑपरेटर और एमआईएस कोऑर्डिनेटर यू डाइस प्लस का कार्य देख रहे हैं उनको दो दिवसीय प्रशिक्षण 2 अप्रैल 2024 से 2 मई 2024 के मध्य 16 बैचों के माध्यम से लखनऊ में कराया जाएगा। इसी क्रम में बरेली के सभी एमआईएस कोऑर्डिनेटर और कंप्यूटर ऑपरेटरों का प्रशिक्षण 18 अप्रैल को कराया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की रहने एवं भोजन की व्यवस्था यूनिसेफ द्वारा कराई जाएगी, वहीं यात्रा भत्ते का भुगतान जिले स्तर के डीपीओ मद से किया जाना है। आदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तय समय सारणी के अनुसार प्रशिक्षण स्थल पर भेजा जाए। आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया के उपरांत यू डाइस प्लस पर बच्चों की संपूर्ण प्रोफाइल अपडेट की जाती है। इसमें तमाम तकनीकी समस्याओं आने के कारण उन समस्याओं के निदान के लिए प्रत्येक विकास खंड स्तर पर एमआईएस कोऑर्डिनेटर और कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। जो समय-समय पर अध्यापकों के लिए उपलब्ध रहते हैं इन्हीं कंप्यूटर ऑपरेटर और एमआईएस कोऑर्डिनेटरों को लखनऊ बुलाकर 2 दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी यूनिसेफ के तकनीकी विभाग को दी गई है। यह प्रशिक्षण 2 अप्रैल से प्रारंभ होकर 2 मई तक चलेगा।

Read Article

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) तृतीय द्वारा थाना पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ बारादरी थाना सर्किल क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों,रूटों पर किया फ्लैग मार्च / एरिया डोमिनेशन

Fri Mar 29 , 2024
दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपदीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स व अर्धसैनिक बल के साथ जनपद बरेली के क्षेत्राधिकारी (नगर )तृतीय द्वारा सर्किल क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील क्षेत्रों में […]

You May Like

Breaking News

advertisement