विधायक ने दिया आश्वासन, बदलेगी घोसी बस स्टेशन की तस्वीर


मऊ :

विधायक ने दिया आश्वासन, बदलेगी घोसी बस स्टेशन की तस्वीर

पूर्वांचल ब्यूरो

घोसी (मऊ) के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामविलास चौहान ने घोसी बस स्टेशन के सुंदरीकरण व मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का आश्वासन दिया है। उन्होंने इस कार्य के लिए योगी सरकार के बीते कार्यकाल के दौरान स्वीकृत प्रस्ताव के सापेक्ष धन आवंटित कराए जाने की बात कहा है। दरअसल बारिश के दिनों में नगर के बीचो-बीच स्थित बस स्टेशन जलमग्न हो जाता है। बस स्टेशन परिसर में प्रसाधन सहित कई अन्य मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। भाजपा के बीते कार्यकाल में तात्कालीन विधायक विजय राजभर के प्रयास से बस स्टेशन को भव्य स्वरूप दिए जान को शासन ने 2.10 करोड़ रुपये स्वीकृत किया। बाद में कुछ अन्य निर्माण कार्य के लिए बजट को संशोधित कर राशि 4.50 करोड की गई। नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिए जाने के पूर्व ही अधिसूचना जारी होने से कार्य अधर में रह गया। उधर विजय राजभर चुनाव में पराजित हो गए। इसके बाद कार्य की पैरवी ही नहीं हो सकी। रविवार की देर शाम को मधुबन विधायक अचानक घोसी पहुंचे। भाजपा नेता बृजेश कुमार गुप्त, योगेश राय व शैलेश पाठक आदि ने इस बस स्टेशन की चर्चा किया। विधायक ने इसका निरीक्षण कर परिसर की ऊंचाई में वृद्धि, प्रसाधन, प्रतीक्षालय व अन्य सुविधाओं के लिए नए सिर से प्रकरण उठाए जाने का आश्वासन दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हल्द्वानी: 60 लाख की स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बरेली से लाए 607 ग्राम माल,

Tue Jul 26 , 2022
हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 607 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर बरेली जिले के शीशगढ़ के रहने वाले हैं, जो लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे। यह दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर पहाड़ों में सप्लाई करते […]

You May Like

advertisement