देवारा में बनी तीन सड़कों का विधायक ने किया लोकार्पण, दुर्गम सफर हुआ सुहाना

देवारा में बनी तीन सड़कों का विधायक ने किया लोकार्पण, दुर्गम सफर हुआ सुहाना।
जीत बहादुर लाल सगड़ी (आजमगढ़): विधानसभा सगड़ी के देवारांचल में नवनिर्मित तीन सड़कों का विधायक सगड़ी एच एन सिंह पटेल ने मंगलवार को सैकड़ो की उपस्थिति में लोकार्पण किया। प्रतिदिन हजारों लोगों का इन मार्गों से आना जाना होता है। सड़क के बन जाने से ग्रामीणों का सफर अब सुहाना हो जाएगा।
विधानसभा सगड़ी में विधायक निधि से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के तहत रामपुर देवारा छोटा बड़ा, बागवार हसनपुर, बैदौली नई बस्ती में नई सड़क का निर्माण कराया गया,जो पिछले माह ही बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई थी। मंगलवार को विधायक में फीता काटकार जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सगड़ी विधानसभा का काफी हिस्सा देवाराचल में पड़ता है।घाघरा नदी की बाढ़ से यहां की सड़के लगभग प्रतिवर्ष टूट जाती है।आवागमन दुष्कर हो जाता है। लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ती है। इन समस्याओं को मैंने विधानसभा में लगातार उठाया है।जिसके चलते कुछ दिन पूर्व ही शासन द्वारा मेरे विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ 28 लाख से 14 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया के बाद इन सभी सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा। क्षेत्र की कई और सड़के भी जर्जर अवस्था में है। जिनके लिए लगातार हर स्तर पर प्रयासरत हूं। चार टूटी सड़कों को शीघ्र ही स्वीकृति मिलने की संभावना है।विधायक निधि से बड़ी सड़कों का निर्माण संभव नहीं है क्योंकि जनता के छोटे-छोटे काम निधि से ही करने होते हैं। आज लोकार्पित सड़कों का निर्माण अपने संसाधनों से किया गया है। इस अवसर पर मनोज कुमार राजभर, जगदीश यादव, अमरीश राय, दुर्ग विजय राम, बृजेश कुमार, राहुल विश्वकर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।




