मोगा डिस्टिक केमिस्ट एसोसिएशन कोविड पीड़ितों के लिए करवाएगी स्पेशल डिस्काउंट काउंटर की व्यवस्था-डॉ राजीव गर्ग

मोगा डिस्टिक केमिस्ट एसोसिएशन कोविड पीड़ितों के लिए करवाएगी स्पेशल डिस्काउंट काउंटर की व्यवस्था-डॉ राजीव गर्ग

मोगा, 6 दिसंबर (संदीप शर्मा) जिले में कोविड-19 की तीसरी लहर की शुरुआत होने के चलते पिछले दिनों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और जिला सेहत प्रशासन आने वाले समय में हर स्थिति को निपटने के लिए त्यार हो गया है। वहीं अगर मोगा डिस्टिक केमिस्ट एसोसिएशन की बात करें तो एसोसिएशन ने भी कोविड-19 की चपेट में आए किसी नागरिक को दवाइयों के मामले में राहत देने का जिला प्रशासन को भरोसा दिया है। इसकी पुष्टि आज विशेष तौर पर एक प्रैस वार्ता में मोगा डिस्टिक केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान डॉ राजीव गर्ग जिला महासचिव नवीन सूद और एक्सक्यूटिव मेंबर रवि गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर में कुछ निजी अस्पतालों मैं पैसों के मामले में कई लोगों लूट का शिकार हो चुके हैं। जिसे देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में एक स्पेशल डिस्काउंट मेडिसिन काउंटर शुरू किया जा रहा है। जिसमें किसी भी अस्पताल में अपने इलाज के लिए भर्ती मरीज को बहुत ही कम दामों पर जरूरत अनुसार दवाइयां मुहैया करवाई जाएंगी ताकि उनकी लूट ना हो सके। इसके लिए एसोसिएशन ने लगभग सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है वही डॉ.राजीव गर्ग ने सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों से अपील की कि गंभीर हालातों से गुजर रहे हर परिवार की जहां तक संभव हो सके सहायता की जाए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोशल वेल्फेयर क्लब की और से लगाया गया 46वाँ वैक्सिनेशन कैम्प :=ओपी कुमार

Thu Jan 6 , 2022
सोशल वेल्फेयर क्लब की और से लगाया गया 46वाँ वैक्सिनेशन कैम्प :=ओपी कुमार मोगा : 06 जनवरी [ संदीप शर्मा विशेष संवाददाता] :=आज जिस तरह से लोग करोना महांमारी को हल्के में ले रहे हैं और मास्क आदि का उपयोग भी न के बराबर कर रहे है। ,उनको आगाह करने […]

You May Like

advertisement