बरेली: एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी की मासिक बैठक हुई

एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी की मासिक बैठक हुई

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी आज कस्बे के लोधी नगर चौराहे उनासी रोड़ पर एक हॉल में एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी रजिस्ट्रेट फतेहगंज पश्चिमी इकाई की मासिक बैठक 28 मई को डॉक्टर कैप्टन आरके भारद्वाज के कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें 50 पूर्व सैनिक उपस्थित हुए। सभा की अध्यक्षता डॉ कैप्टन आरके भारद्वाज साहब ने की। इस मौके पर सूबेदार मेजर बी पी सिंह और सूबेदार मेजर राम सिंह एवं डॉक्टर कैप्टन आरके भारद्वाज ने मीटिंग में पूर्व सैनिकों को बताया कि आप सभी लोगों के जो आई कार्ड है मैं अगर खराब हो गए हो तो अपना नया आई कार्ड बनवा लें क्योंकि आई कार्ड हमारी असली पहचान है बगैर आई कार्ड के कहीं पर भी हमें कोई सुविधा नहीं मिल पाएगी। एंव पेंशन जो मिलती है उसमें अपना और अपनी पत्नी का पैन कार्ड आधार कार्ड हेड क्वार्टर या ऑफिस जाकर जरूर लगवा ले। जिससे आपकी पेंशन में कोई दिक्कत ना हो। और कहा जिस फौजी भाई की बेटी या बेटे की शादी एवं उनकी पढ़ाई लिखाई या बीमारी या कारोबार या अन्य समस्याओं के लिए अगर बैंक से लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए आपको जो पेंशन मिलती है उसकी पे स्लिप बनवा लें। उसी पे स्लिप के आधार पर ही आपका लोन किया जाएगा। और बताया केंद्र और राज्य सरकार से फौजी भाइयों के लिए कैई तरह की सुविधाएं दे रखी हैं उन सुविधाओं के बारे में एवं अन्य सुविधाओं के बारे में भी सभी फौजी भाइयों को जानकारी दी गई। और उन्होंने बताया हमने एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कोआर्डिनेशन कमेटी रजिस्टर्ड इसीलिए कराई थी कि हम एक्स सर्विसमैन लोग संगठित रहें। हर महीने मासिक बैठक इसलिए की जाती है कि जो जानकारी हम लोगों को घर बैठे नहीं मिली है वह मीटिंग में आकर सारी जानकारी मिल सकती है। इसीलिए सभी लोग मीटिंग में अवश्य आएं। इस मौके पर सूबेदार मेजर वीपी सिंह गंगवार, कैप्टन डॉक्टर आरके भारद्वाज, सूबेदार मेजर राम सिंह, पूर्व सैनिक विजेंद्र चौधरी, पूर्व सैनिक प्रवीन सिंह, पूर्व सैनिक गंगाराम मौर्य, पूर्व सैनिक हर्षवर्धन सिंह, पूर्व सैनिक ओमपाल सिंह, पूर्व सैनिक बाबू लाल, सैनिक सुंदरलाल, पूर्व सैनिक लक्ष्मण प्रसाद, पूर्व सैनिक इंद्रपाल सिंह एवं अन्य पूर्व सैनिक मीटिंग में उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: नागरिक सुरक्षा विभाग बरेली में अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट गुलाब नगर द्वारा अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mon May 29 , 2023
नागरिक सुरक्षा विभाग बरेली में अलखनाथ प्रभाग की वार्डन पोस्ट गुलाब नगर द्वारा अग्निशमन जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली: आज (रविवार) को शाम 6:00 बजे से श्री हनुमान मंदिर के सामने, पुलिस चौकी गढ़ी, बी बी एल पब्लिक स्कूल रोड पर आयोजन किया गया है। […]

You May Like

Breaking News

advertisement